सोनीपत: ज्यादा पैसे का झांसा दिया और 8 लाख से अधिक ठग लिए

पीड़ित को अब अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपये और मांगे जा रहे हैं।

Title and between image Ad

सोनीपत: सोनीपत के ककरोई रोड के रहने वाले व्यक्ति को बीमा पॉलिसी के अधिक रुपये दिलाने का झांसा देकर उनसे दो खातों में 8.24 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है।

पीड़ित को अब अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपये और मांगे जा रहे हैं। जिससे तंग आकर उन्होंने शुक्रवार को साइबर थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने धोखाधड़ी व जबरन रुपये मांगने समेत विभिन्न धाराओं में अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।

Connect with us on social media
1 Comment
  1. Relx Pod

    … [Trackback]

    […] Find More to that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonepat-cheated-of-more-money-and-cheated-more-than-8-lakhs/ […]

Comments are closed.