पृथ्वी दिवस पर सकारात्मक पहल: पृथ्वी हमारा घर है और घर को नष्ट नहीं करते- पूनिया

आप पृथ्वी दिवस पर पर्ण लें कि वो पृथ्वी और जैव विविधता संरक्षण में हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड के चेयरमैन रणदीप सिंह जौहर के जागरूकता अभियान मिशन में कदम से कदम मिला कर चलेंगे।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): ताऊ देवीलाल राजकीय महिला कॉलेज मुरथल सोनीपत में पृथ्वी दिवस का शुभ आरंभ प्रिंसिपल डॉ. संगीता सपरा द्वारा एडिशनल वन मंडल अधिकारी सुरेश पूनिया को तुलसी का पौधा भेंट करके किया गया। इस कार्यक्रम में सुरेश पूनिया ने बताया कि विश्व पृथ्वी दिवस केवल एक दिन नहीं है, बल्कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है। यह एक ऐसा अवसर है जो हमें साल भर पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने और सकारात्मक कार्यवाही करने के लिए प्रेरित करता है। पृथ्वी की रक्षा करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।

Positive initiative on Earth Day: Earth is our home and save our house from destruction - Poonia
पृथ्वी दिवस पर सकारात्मक पहल।

ये उपाय बचा सकते है पृथ्वी 
पानी बचाएं, ऊर्जा बचाएं, कम खपत करें, पुन: उपयोग करें और रीसायकल करें और पेड़ लगाए। इस प्रोग्राम में पोस्टर मेकिंग, रंगोली मेकिंग, स्लोगन राइटिंग तथा बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निर्णायक टीम में डॉ. रितु सिंह वेटनरी सर्जन सोनीपत, कृषि विभाग से डॉ. संदीप, बबिता श्योराण डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर चरखी दादरी, डॉ. नवीन लठवाल कृषि विभाग राई, श्यो प्रसाद डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सोनीपत और कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसरों ने अहम भूमिका निभाई।

पृथ्वी दिवस पर डॉ. रितु सिंह ने सभी छात्राओं व कॉलेज स्टाफ से आह्वान किया कि वो पृथ्वी को बचाने में अहम भूमिका निभाए। इस अवसर पर सुरेश पूनिया एचएफएस ने विजेता बच्चों को बोर्ड की तरफ से समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। हरियाणा जैव विविधता बोर्ड के इस सराहनीय कार्य का ताऊ देवीलाल राजकीय महिला महाविद्यालय प्रिंसिपल डॉ. संगीता सपरा ने आभार जताया और इस प्रकार के आयोजन भविष्य में करते रहने की आशा की। आप पृथ्वी दिवस पर पर्ण लें कि वो पृथ्वी और जैव विविधता संरक्षण में हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड के चेयरमैन रणदीप सिंह जौहर के जागरूकता अभियान मिशन में कदम से कदम मिला कर चलेंगे।

Positive initiative on Earth Day: Earth is our home and save our house from destruction - Poonia
पृथ्वी दिवस पर सकारात्मक पहल।

ये छात्र बने विजेता 
पोस्टर मेकिंग में 23 छात्राओं ने अपनी भागीदारी दी उनमे से प्रथम स्थान पर रीतू गौतम, दूसरे स्थान पर दीपांशी और तृतीय स्थान पर गरिमा रही। रंगोली मेकिंग में 10 छात्राओं ने अपनी भागीदारी दी उनमे से प्रथम स्थान पर एकता, दूसरे स्थान पर प्राची और तृतीय स्थान पर नेहा रही। स्लोगन राइटिंग में 15 छात्राओं ने अपनी भागीदारी दी उनमे से प्रथम स्थान पर गुरप्रीत, दूसरे स्थान पर अंजू और तृतीय स्थान पर नेहा रही और चौथी प्रतियोगिता बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट में भी 09 छात्राओं ने अपनी भागीदारी दी। प्रथम स्थान पर इशराना, दूसरे स्थान पर अंजली बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा और तृतीय स्थान पर अन्नू रही। इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी ज्योति दहिया ईको क्लब कमेटी कनवेनर नवीन निर्मल, डॉ. संगीता, डॉ. अजय दहियाऔर डॉ. रीतू मौजूद रहे।

Connect with us on social media
Leave A Reply