पानीपत: जिला प्रशासन उठाएगा 19 वर्षीय युवक के इलाज का खर्च

उपायुक्त वीरेन्द्र दहिया ने मंगलवार को स्थानीय निजी अस्पताल में जाकर जसप्रीत के परिजनों से मुलाकात की और सहायता के लिए उन्हें आश्वासन दिया और कि जसप्रीत के इलाज में जो भी खर्च आएगा उसे जिला प्रशासन वहन करेगा।

Title and between image Ad

पानीपत: पानीपत के वृंदा एन्कलेव वासी 19 वर्षीय जसप्रीत लावारिस पशु के कारण घायल के ईलाज का खर्च जिला प्रशासन वहन करेगा। उपायुक्त वीरेन्द्र दहिया ने मंगलवार को स्थानीय निजी अस्पताल में जाकर जसप्रीत के परिजनों से मुलाकात की और सहायता के लिए उन्हें आश्वासन दिया और कि जसप्रीत के इलाज में जो भी खर्च आएगा उसे जिला प्रशासन वहन करेगा।

Panipat: District administration will bear the cost of treatment of 19 year old youth
पानीपत: घायल जसप्रीत जिसका हाले जाते हुए उपायुक्त ।

उपायुक्त वीरेन्द्र दहिया ने जसप्रीत के परिजनों के आग्रह पर उसके भाई के कॉलेज में दाखिले को लेकर कॉलेज में छूट दिलवाई जाएगी। यह मानवीय कार्य हे हम सभी को मिलकर जरुरतमंदों की सहायता करनी चाहिए सरकार की ओर से जो भी  मदद हो सकती है पूरी तरह से मदद करेंगे। इस दौरान उनके साथ मेयर अवनीत कौर, एसडीएम वीरेन्द्र ढुल, सीटीएम राजेश सोनी, रैडक्रास सचिव गौरव कुमार भी उपस्थित रहे।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.