पानीपत: सफाई संतोषजनक नहीं कैंटीन ठेकेदार को डीसी ने दी चेतावनी

निरीक्षण के दौरान डीसी ने सरल केन्द्र, सीएम विण्डों, रिकार्ड रूम सहित तहसील कार्यालय व एसडीएम कार्यालय पहुंचे उन्होंने एसडीएम व जिला नगराधीश को निर्देश दिए कि निरन्तर जिला सचिवालय में चैकिंग अभियान जारी रखें। आरसी ब्रांच व रिकार्ड रूम में रखे सामान के बारे में भी सम्बंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों से जानकारी ली।

Title and between image Ad
  • डीसी ने जिला सचिवालय परिसर का किया औचक निरीक्षण

पानीपत: उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने शुक्रवार को जिला सचिवालय परिसर में सभी तलों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने भू-तल पर बनी आमजन के लिए बनी कैंटीन का निरीक्षण तो कैंटीन की किचन में सफाई संतोषजनक नहीं मिली इस पर कैंटीन के ठेकेदार को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की चेतावनी देते हुए कहा कि अपने नैतिक कर्तव्य के साथ-साथ सफाई व्यवस्था का भी ध्यान रखें।

निरीक्षण के दौरान डीसी ने सरल केन्द्र, सीएम विण्डों, रिकार्ड रूम सहित तहसील कार्यालय व एसडीएम कार्यालय पहुंचे उन्होंने एसडीएम व जिला नगराधीश को निर्देश दिए कि निरन्तर जिला सचिवालय में चैकिंग अभियान जारी रखें। आरसी ब्रांच व रिकार्ड रूम में रखे सामान के बारे में भी सम्बंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आमजन को सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं का लाभ व जिला प्रशासन द्वारा दी जाने वाली व्यवस्थाओं के लिए सभी अधिकारी तथा कर्मचारी जिम्मेदारी को निभाएं। हर व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए निरन्तर सकारात्मक दिशा में काम करें। इस दौरान उनके साथ एसडीएम वीरेन्द्र ढुल, नगराधीश राजेश सोनी, डीआरओ राजकुमार भौरिया व अन्य सम्बंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

Connect with us on social media
3 Comments
  1. Narender sharma says

    बेहतर खबरें

  2. penis envy chocolates

    … [Trackback]

    […] Find More to that Topic: gyanjyotidarpan.com/panipat-dc-warns-canteen-contractor-about-cleanliness-not-satisfactory/ […]

  3. … [Trackback]

    […] Read More to that Topic: gyanjyotidarpan.com/panipat-dc-warns-canteen-contractor-about-cleanliness-not-satisfactory/ […]

Comments are closed.