November 9, 2025

उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने मांगी खुशहाली

By offering prayers to the rising sun, the devotees prayed for prosperity.

सोनीपत बीएसटी कालोनी स्थित छठ पूजा स्थल पर एकत्रित श्रद्धालू।

सोनीपत। आस्था और अनुशासन का प्रतीक छठ महापर्व मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पूर्ण श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। शहर के बीएसटी कालोनी स्थित शिव मंदिर के साथ छठ पूजा स्थल पर श्रद्धालु परिवार सहित पहुंचे और भगवान सूर्य की आराधना की। पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं ने ढोल नगाड़ों की थाप पर जय छठी मैया के जयकारे लगाए।

कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि हलका विधायक देवेंद्र कादियान ने शिरकत की और छठ व्रतियों के साथ उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और क्षेत्र की खुशहाली व तरक्की की कामना की। कादियान ने कहा कि छठ व्रतियों का संयम, श्रद्धा और अनुशासन समाज के लिए मिसाल है। जिस निष्ठा और पवित्रता से माताएं और बहनें यह व्रत रखती है, वह हर व्यक्ति को प्रेरित करता है। छठ महापर्व हमें प्रकृति, जल और सूर्य के प्रति कृतज्ञ होने का संदेश देता है। इस अवसर पर जितेंद्र, छोटे लाल, दीपचंद, पूर्व पार्षद अंकित मल्होत्रा, पार्षद अजय सरोहा, पार्षद वरुण जैन आदि मौजूद रहे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *