मन की बात के 100वां एपिसोड: मन की बात से प्रधानमंत्री ने देश को विकास की नई राह दिखाई:सांसद कौशिक

सांसद कौशिक ने कहा पीएम ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान को सफल बनाने के लिए हरियाणा सरकार व हरियाणा वासियों की प्रशांसा कही कि हरियाणा ने इस दिशा में वो करके दिखाया, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था।

Title and between image Ad
  • मन की बात के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक सीधी पहुंच:विधायक बड़ौली
  • गन्नौर क्षेत्र की विधायक निर्मल चौधरी ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सुना कार्यक्रम

सोनीपत: सांसद रमेश कौशिक ने रविवार को गोहाना सिंचाई विभाग के रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ सुनने के बाद कहा कि मन की बात से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को विकास की नई राह दिखाई है। मन की बात का 100वां एपिसोड नई इबारत लिख कर गया है।

100th episode of Mann Ki Baat: 'A special journey indeed,' tweets PM Modi ahead of telecast
मन की बात के 100वां एपिसोड।

नई दिल्ली: मन की बात के 100 एपिसोड की यात्रा ‘वास्तव में’ विशेष रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम के इस ऐतिहासिक संस्करण के 11 बजे प्रसारण से पहले ट्वीट किया।

(पूरी खबरपढने के लिए लिंक पर क्लिक करें) मन की बात के 100वां एपिसोड: ‘वास्तव में एक विशेष यात्रा,’ प्रसारण से पहले पीएम मोदी ने किया ट्वीट

Sonipat: Through Mann Ki Baat, the Prime Minister showed the country a new path of development: MP Kaushik
सोनीपत: गोहाना में सांसद रमेश कौशिक मन की बात कार्यक्रम सुनते हुए।

सांसद कौशिक ने कहा पीएम ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान को सफल बनाने के लिए हरियाणा सरकार व हरियाणा वासियों की प्रशांसा कही कि हरियाणा ने इस दिशा में वो करके दिखाया, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था।

मन की बात कार्यक्रम से स्वच्छता अभियान, कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण, मोटे अनाजों को बढ़ावा देने से देश की समृद्घि में योगदान देने वाले नौजवानों, प्रगतिशील किसानों, विद्यार्थियों, शिक्षकों व महिलाओं का मनोबल बढ़ाया है। इंद्रजीत विरमानी, नगर निगम पार्षद पुनीत राई सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राई क्षेत्र के विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के कार्यक्रम के जरिए देश के प्रत्येक व्यक्ति तक सीधी पहुंच है। वे रविवार को गांव कुमासपुर में आयोजित डॉ. बीआर अंबेडकर के 132वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात के 100वें एपिसोड को सुनने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

Sonipat: Through Mann Ki Baat, the Prime Minister showed the country a new path of development: MP Kaushik
गन्नौर में विधायक निर्मल चौधरी महिलाओं व बच्चों के साथ मन की बात कार्यक्रम देखते हुए।

गन्नौर क्षेत्र की विधायक निर्मल चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रोग्राम मन की बात के 100वें प्रसारण को गांव गढ़ी कलां के बूथ नंबर 10 इनाम के घर, गांव चिरस्मी के बूथ नंबर 36 पर, गढ़ी केसरी वार्ड नंबर 7 पार्षद अंकित के घर और वार्ड नंबर 4 चिराग गार्डन में सभी कार्यकर्ताओं के साथ लाइव सुना। मंडल अध्यक्ष विकास त्यागी, गांव चिरस्मी से रोहतास छिक्कारा, महाबीर, बलबीर नंबरदार, जयवीर सरपंच, मदन प्रजापत, ब्रह्मदत्त आदि ने सुना है।

Connect with us on social media

Comments are closed.