सोनीपत: प्रताप स्कूल के यश गौतम ने जेईई में 96.6प्रतिशत अंक लिए

यश गौतम ने बताया कि उसे चौथी कक्षा से प्रताप स्कूल में पढाई की 10 वीं में 95.6 प्रतिशत अंक लिए। इससे पहले 2023 एनडीए की लिखित परीक्षा पास की और एएफएसबी वाराणसी में 5 दिन बिताए। पढ़ाई के साथ-साथ एनसीसी में प्रतिभागिता रही। इसमें सीनियर डिवीज़न से बी सर्टीफिकेट मिला।

Title and between image Ad
  • यश का प्रताप स्कूल में स्वागत किया गया

सोनीपत, (अजीत कुमार): खरखौदा प्रताप स्कूल के विद्यार्थी यश गौतम ने 5 अप्रैल को आयोजित जेईई मेन परीक्षा 96.6 प्रतिशत अंक लेकर पास कर अपने परिवार व शिक्षकों का मान बढाया है। शनिवार को यश के साथ साथ नैंसी, उर्वशी, सोजल और अरमान को भी जेईई में अच्छे अंक लेने के लिए सम्मानित किया गया इन युवाओं ने अपने साथियों के लिए सफलता के नए द्वार खोल लिए हैं।

यश गौतम ने बताया कि उसे चौथी कक्षा से प्रताप स्कूल में पढाई की 10 वीं में 95.6 प्रतिशत अंक लिए। इससे पहले 2023 एनडीए की लिखित परीक्षा पास की और एएफएसबी वाराणसी में 5 दिन बिताए। पढ़ाई के साथ-साथ एनसीसी में प्रतिभागिता रही। इसमें सीनियर डिवीज़न से बी सर्टीफिकेट मिला। यश का कहना है कि एनसीसी ने उसे शारीरिक और मानसिक प्रबलता प्रदान की। अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपने प्रताप स्कूल के अध्यापकों अपने परिजनों को देता है।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.