सोनीपत: अनियंत्रित कार सीएलसी नहर में गिरी एक की मौत

उनका एक साथी बचकर बाहर निकल आया और तीसरा लापता है उस का पता नहीं लग पाया है। बुधवार को उसकी खोज की जा रही है। यह हादसा करियर लिंक चैनल पर हुआ है।

Title and between image Ad
  • एक साथी बचकर निकला, तीसरा लापता, खोज की जा रही है

सोनीपत (अजीत कुमार): सोनीपत के गांव ककरोई के पास पश्चिमी यमुना लिंक नहर में मंगलवार रात को अनियंत्रित कार गिरने से युवक की मौत हो गई। उनका एक साथी बचकर बाहर निकल आया और तीसरा लापता है उस का पता नहीं लग पाया है। बुधवार को उसकी खोज की जा रही है। यह हादसा करियर लिंक चैनल पर हुआ है।

Sonipat: Uncontrolled car falls into CLC canal, one dead
सोनीपत: गांव ककरोई के पास पश्चिमी यमुना लिंक नहर के हादसे से संबंधित फोटो।

मंगलवार की देर रात ककरोई नहर में कार गिरी थी, कार में 3 शख्स सवार थे, तीनों दोस्त मनीष, विकास और अशोक गाड़ी में सवार होकर खरखौदा की तरफ से नहर के रास्ते सोनीपत आ रहे थे। गांव ककरोई में सीएलसी हैड के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। जिससे कार सवार तीनों युवक नहर में जा गिरे। मयुर विहार निवासी विकास सुरक्षित बच निकला हादसे में मनीष का गाडी में शव मिला है।

Sonipat: Uncontrolled car falls into CLC canal, one dead
सोनीपत: गांव ककरोई के पास पश्चिमी यमुना लिंक नहर के हादसे से संबंधित फोटो।

सिसाना निवासी अशोक का पता नहीं लग पाया है, अभी तक वह लापता है। अशोक फिलहाल सेक्टर-23 सोनीपत में रह रहा था। स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देर रात बाहर निकाला, पुलिस ने कार को क्रेन की सहायता से बाहर निकाल दिया है। अशोक की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं। सदर थाना सोनीपत के जांच अधिकारी का कहना है कि परिजनों के बयान के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है।

 

 

 

 

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.