सोनीपत: चार साल के कार्यकाल दौरान जेजेपी में लाेगों का विश्वास बढा है: दुष्यंत  

एफसीआर की तरफ से रिपोर्ट नहीं आई है और जैसे ही रिपोर्ट आएगी, कार्रवाई की जाएगी और ऐसा एक मामला नहीं है, गन्नौर में भी ऐसा मामला विधायक द्वारा बताया गया था। इस मामले के बाद अधिकारी को तुरंत प्रभाव से हेडक्वार्टर में शिफ्ट करवा दिया गया था।

Title and between image Ad
  • रजिस्ट्री मामले में अधिकारी को तुरंत प्रभाव से हेडक्वार्टर में शिफ्ट करवा दिया गया था
  • मामले की एफसीआर इन्वेस्टिगेशन करने बाद के रिपोर्ट आते ही कार्रवाई होगी

सोनीपत: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गन्नौर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान के अंतर्गत लोगों से मिले समस्याएं सुनी लोगों के दु:ख दर्द में कार्यकर्ताओं का हालचाल जानने उनके घरों में भी गए हैं। उन्होंने कहा कि 4 साल के कार्यकाल में बहुत सारे नए कार्यकर्ता उनकी पार्टी जेजेपी से जुड़े हैं, लोगों ने विश्वास जताया है।

उन्होंने रजिस्ट्री के मामले में कहा कि इस मामले की एफसीआर को इन्वेस्टिगेशन करने के लिए मार्क कर दी गई थी। एफसीआर की तरफ से रिपोर्ट नहीं आई है और जैसे ही रिपोर्ट आएगी, कार्रवाई की जाएगी और ऐसा एक मामला नहीं है, गन्नौर में भी ऐसा मामला विधायक द्वारा बताया गया था। इस मामले के बाद अधिकारी को तुरंत प्रभाव से हेडक्वार्टर में शिफ्ट करवा दिया गया था।

Sonipat: People's faith in JJP has increased during four years: Dushyant
सोनीपत: लोगों के बीच उनकी समस्याओं को सुनते हुए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला।

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा में गठबंधन सरकार जनहित के लिए काम करती है और प्रदेश संबंधित एक कोई मामला हो और अगर उसमें हरियाणा सरकार कोई कार्य ना करें तो बताइए हम करेंगे। सोनीपत समय पर कई जिलों में नागरिक अस्पताल में दवाई कम होने को लेकर कहा कि अस्पताल में कोई स्पेसिफिक की दवाई उपलब्ध नहीं है तो एमईआर से जल्द से जल्द बोलकर इंडेंट क्लियर करवा सकते हैं।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शहरी व ग्रामीण अंचल के 22 कार्यक्रम किए हैं। इसमें उल्देपुर सरपंच संदीप, पांची जाटान में सोमबीर, उदेशीपुर में भाना राम, अगवानपुर में रामचंद्र, शेखपुरा में सरपंच कर्मबीर पहलवान, खेड़ी रोड गांधी नगर गन्नौर में मीरा चौहान, रेलवे पार्क रोड गन्नौर में अमित उर्फ बंटी, पुष्प गार्डन में हलका प्रधान अनिल त्यागी, गांव  बड़ी में नवीन कौशिक, गन्नौर गांव में धर्मबीर प्रजापत, पूर्व चेयरमैन सुनील लंबू, बसंत विहार में नरेश मितल, प्रदीप सोभती, मनीषा बंसल, रमेश नाथ, गौरव त्यागी, डा. कृष्ण, गौशाला प्रधान मांगेराम त्यागी, दिनेश आर्य, शाहपुर तगा पूर्व चेयरमैन लालमन त्यागी, बेगा में रवि के यहां कार्यक्रमों में शिरकत की।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.