सोनीपत: बैठक में फैसला लिया कि 28 मई की जींद रैली में कर्मचारी जाएंगे

सरकार से मांग करते हैं कि सभी विभागों में लगे कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, ठेका प्रथा बंद हो, पुरानी पेंशन बहाल हो, विभागों में खाली पड़े पदों पर नियमित भर्ती की जाए, कौशल रोजगार निगम बंद किया जाए, समान काम समान वेतन दिया जाए,जोखिम भत्ता दिया जाए।

Title and between image Ad

सोनीपत: बैठक में फैसला लिया कि 28 मई की जींद रैली में कर्मचारी जाएंगे

सोनीपत: खरखौदा में शनिवार को हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा गुरुग्राम ब्रांच की मीटिंग एनसीआरनहर रोहणा में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता ब्रांच प्रधान मनीत मलिक व संचालन ब्रांच कोषाध्यक्ष नरेश मालिक ने की। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि कर्मचारी 20 मई को जींद में होने वाली रैली में कर्मचारी शामिल होंगे।

राज्य वरिष्ठ उप प्रधान राकेश लाकड़ा व उप महासचिव सिलकराम मलिक ने बताया कि यह वर्ष संघर्षों का वर्ष है। उन्होंने कहा कि सरकार से मांग करते हैं कि सभी विभागों में लगे कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, ठेका प्रथा बंद हो, पुरानी पेंशन बहाल हो, विभागों में खाली पड़े पदों पर नियमित भर्ती की जाए, कौशल रोजगार निगम बंद किया जाए, समान काम समान वेतन दिया जाए,जोखिम भत्ता दिया जाए। इन्हीं मांगों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर 28 मई को जींद के हुड्डा ग्राउंड में एक बड़ी रैली  रखी गई है। जिसमें कर्मचारी शामिल होंगे। मीटिंग में विशेष तौर पर राज्य के राजेश धनखड़ व जिला रोहतक भालोट संदीप मेहरा ,  बलराज देवेन्द्र परदीप रामकुवार अनिल राजेश सुमित आदि शामिल रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.