सोनीपत: पदक विजेता काजल, कोमल मुस्कान का शानदार स्वागत

राजीव जैन ने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा बेटी खिलाओ के नारे को सार्थक कर रही हैं। खेल, उद्योग विज्ञान समेत सभी क्षेत्रों में बेटियों ने पहचान बनाई है।

Title and between image Ad
  • राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग में गोल्ड काजल, मुस्कान ने गोल्ड और कोमल ने कांस्य पदक जीतकर
  • केंद्र सरकार ने खेलो इंडिया के माध्यम से खिलाडियों कि प्रतिभाओं का स्थापित करने की सार्थक पहल  

सोनीपत: बेंगलुरु में संपन्न हुई राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग, बैंच प्रैस प्रतियोगिता में स्वर्ण एवं कांस्य पदक जीतकर लौटी काजल, कोमल, मुस्कान का सोनीपत पहुंचने पर बुधवार को शानदार स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने तीनों बेटियों को फूल मालाएं भेंट कर आशीर्वाद दिया।

Sonipat: Great welcome for medal winners Kajal, Komal Muskan
सोनीपत: पदक विजेता खिलाडियों का स्वागत करते हुए राजीव जैन

जिम संचालक राजकुमार एवं नीरज कुमार ने बताया कि काजल, मुस्कान ने गोल्ड और कोमल ने कांस्य पदक जीता है। राजीव जैन ने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा बेटी खिलाओ के नारे को सार्थक कर रही हैं। खेल, उद्योग विज्ञान समेत सभी क्षेत्रों में बेटियों ने पहचान बनाई है। भाजपा नेता ने कहा कि केंद्र सरकार ने खेलो इंडिया के माध्यम से खिलाडियों कि प्रतिभा की पहचान करके उन्हें आगे बढ़ने की सार्थक पहल की है। उन्होंने आगे कहा कि कॉमनवेल्थ, एशियाड तथा ओलिम्पिक में पदक जीतने वाले खिलाडियों को करोड़ों रूपये की राशि इनाम में देने से भी खेलों को बढ़ावा मिला है। आगे चलकर बेटियां देश का नाम रोशन करेंगी। साहिल मलिक, हिमांशु खत्री, मोनू गुलिया, राज कुमार, सोनिया त्यागी, रितेश मलिक, गुलशन, मीनू, सुमन गोस्वामी एवं अन्य खिलाडी उपस्थित रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.