सोनीपत:  संस्कारयुक्त व्यक्तित्व के साथ ही राष्ट्र विश्व गुरु बनेगा: योगेश कौशिक

सम्मान समारोह में वालीबॉल कबड्डी खिलाड़ियों को सम्मानित किये गए। भारत को जानो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले वीरेन धनखड़ और भविष्य शर्मा सम्मानित किया। आयोजन समाति के प्रधान राजेंद्र कौशिक ने कहा कि नन्हें बच्चों की मेहनत का फल है कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाए हैं। वीरेन धनखड़ और भविष्य भारद्वाज दूसरे छात्रों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने हैं।

Title and between image Ad
  • संस्कार भाविप मध्य हरियाणा के उपाध्यक्ष योगेश कौशिक ने विजेताओं को सम्मानित किया
  • भारत को जानो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले वीरेन और भविष्य सम्मानित
  • वालीबॉल कबड्डी खिलाड़ियों को सम्मानित किया

सोनीपत: संस्कार भाविप मध्य हरियाणा के उपाध्यक्ष योगेश कौशिक ने कहा कि संस्कारयुक्त व्यक्तित्व के साथ ही राष्ट्र विश्व गुरु बनेगा। बच्चे राष्ट्र का भविष्य होते हैं। विजेताओं के सम्मान में समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मंगलवार को नव ज्योति शिक्षा सदन परिसर में बोल रहे थे।

Sonepat: With a cultured personality, the nation will become a world guru: Yogesh Kaushik
संस्कार भाविप मध्य हरियाणा के उपाध्यक्ष योगेश कौशिक प्रधानाचार्य राजेंद्र कौशिक स्मृति चिह्न देते हुए।

सम्मान समारोह में वालीबॉल कबड्डी खिलाड़ियों को सम्मानित किये गए। भारत को जानो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले वीरेन धनखड़ और भविष्य शर्मा सम्मानित किया। आयोजन समाति के प्रधान राजेंद्र कौशिक ने कहा कि नन्हें बच्चों की मेहनत का फल है कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाए हैं। वीरेन धनखड़ और भविष्य भारद्वाज दूसरे छात्रों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने हैं। टॉपर भविष्य शर्मा ने कहा कि हार से घबराना नहीं मेहनत से सफलता पानी है। टॉपर वीरेन धनखड़ ने कहा कि पढ़ते समय ध्यान केवल पढ़ाई पर हो दायें-बायें नहीं तो सफलता जरुर मिलेगी।

Sonepat: With a cultured personality, the nation will become a world guru: Yogesh Kaushik
विजेता खिलाड़ी व मेघावी छात्रों को संस्कार भाविप मध्य हरियाणा के उपाध्यक्ष योगेश कौशिक बतौर मुख्य अतिथि सम्मानित करते हुए।

वालीबॉल स्टेट प्रतियोगिता अंडर 14 में आशीष, कबड्डी स्टेट प्रतियोगिता अंडर – 11 में अंशु, नीलाक्ष व  अंडर- 14  अंजलि, अंडर- 17 रितेश कांस्य पदक विजेता, राष्ट्रीय प्रतियोगिता अंडर– 11 में देव, अनुज, प्रतीक प्रतिभागी बने, भारत को जानो प्रांतीय स्तर प्रतियोगिता में निशांत, तनवी तृतीय स्थान और क्षेत्रीय स्तर पर हुई प्रतियोगिता में भविष्य भारद्वाज व वीरेन धनखड़ ने प्रथम स्थान पर रहे। अंशु धनखड़ ने जूनियर नेशनल शॉट पुट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं कार्तिक ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनकर सबका गौरव को बढ़ाया। समूह गान प्रतियोगिता में राशि, रवीना, साक्षी पांचाल, साक्षी अत्री, खुशी, तन्वी, इशिका और आरती राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर सबका नाम रोशन किया।

Connect with us on social media
2 Comments
  1. Zoraida Nishio says

    This blog is definitely rather handy since I’m at the moment creating an internet floral website – although I am only starting out therefore it’s really fairly small, nothing like this site. Can link to a few of the posts here as they are quite. Thanks much. Zoey Olsen

  2. Best ERC-20 Token Generator says

    Hello, you used to write magnificent, but the last few posts have been kinda boring?K I miss your super writings. Past few posts are just a little out of track! come on!

Comments are closed.