सोनीपत: एसबीआई के चीफ मैनेजर की अश्लील वीडियो कॉल का झांसा देकर चार लाख रुपये ठगे

दिल्ली क्राइम ब्रांच का सब इंस्पेक्टर ऋषि कुमार शुक्ला बताते हुए 22 अगस्त को कॉल की गई। उसने कहा कि आपके पास रात को एक वीडियो आई थी। जिस पर उन्होंने उसे बताया कि वीडियो को उन्होंने डिलीट कर दिया था। कॉल करने वाले ने उन्हें कहा कि उन्होंने आपका रिकॉर्ड खंगाल लिया है।

Title and between image Ad

सोनीपत: शहर सोनीपत के सेक्टर-12 के निवासी एसबीआई के चीफ मैनेजर को ब्लैकमेल कर 4.16 लाख रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है। चीफ मैनेजर का पहले अश्लील वीडियो कॉल की खुद को दिल्ली पुलिस का एसआई बता मामला सुलटाने के नाम पर वीडियो डिलीट कराने, सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड नहीं करने का झांसा दिया और रुपये मांगे। ठग जब उनसे दोबारा दो लाख रुपये देने की मांग करने लगे तो पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने धोखाधड़ी के साथ विभिन्न धाराओं में तहत केस दर्ज कर लिया है।

पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह भारतीय स्टेट बैंक कॉर्पोरेट सेंटर जयपुर में चीफ मैनेजर पर कार्यरत हैं। 21 अगस्त को रात साढ़े आठ बजे अश्लील वीडियो कॉल आई थी। जिसे उन्होंने डिलीट कर दिया। दिल्ली क्राइम ब्रांच का सब इंस्पेक्टर ऋषि कुमार शुक्ला बताते हुए 22 अगस्त को कॉल की गई। उसने कहा कि आपके पास रात को एक वीडियो आई थी। जिस पर उन्होंने उसे बताया कि वीडियो को उन्होंने डिलीट कर दिया था। कॉल करने वाले ने उन्हें कहा कि उन्होंने आपका रिकॉर्ड खंगाल लिया है।

आपका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होगा, बदनामी होगी। आपका परिवार क्या कहेगा। आपको एक मोबाइल नंबर भेजते हैं। उस नंबर पर कॉल कर अपना वीडियो डिलीट करा लेना। वीडियो अपलोड होने में केवल 40 मिनट का ही समय बचा है। जब दिए गए नंबर पर कॉल किया तो वहां से इसकी जुर्माना राशि 70 हजार रुपये मांगी गई। उन्होंने 70 हजार रुपये उनके दिए खाते में जमा करा दिए।

उन्हें फिर कॉल आई और वह कहने लगे कि यह वीडियो तब डिलीट होगा जब सिक्योरिटी राशि जमा करा दी जाएगी। उन्हें कहा गया कि  सिक्योरिटी राशि वापस हो जाएगी। गोविंद वर्मा के नाम से एचडीएफसी बैंक का खाता दिया गया। उसमें 1,35,500 रुपये जमा करा दिए। खुद को एसआई बताकर कॉल करने वाले ऋषि कुमार शुक्ला ने उन्हें धमकी देकर उनसे दो लाख 11 हजार रुपये और जमा करा लिए। दोबारा फिर दो लाख रुपये और देने का दबाव बनाया गया। जबकि उसने पहले ही 4,16,500 रुपये दिए थे। शुक्रवार को सेक्टर-27 थाना पुलिस ने धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.