सोनीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को पूरे विश्व में पहुंचाया: विधायक मोहन बड़ौली

योग एक कला है जो हमारे शरीर, मन और आत्मा को जोड़ता है जो हमें मजबूती और शांति प्रदान करता है। अभ्यास कीजिए तनाव से मुक्ति मिलेगी। समग्र स्वस्थ स्वास्थ्य को बनाए रखेंगे।

Title and between image Ad
  • योग ज्ञान, कर्म और भक्ति का आदर्श मिश्रण
  • योग भारत की धरोहर है, इसमें मानव जाति को एकजुट करने की ताकत है

सोनीपत: एजुकेशन सिटी राई स्थित डॉ. भीम राव अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी में आयोजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को पूरे विश्व में पहुंचाया है। पूरी दुनिया योग मना रही है। योग ज्ञान, कर्म और भक्ति का आदर्श मिश्रण है योग भारत की धरोहर है, इसमें मानव जाति को एकजुट करने की ताकत है।

उन्होंने कहा कि योग एक कला है जो हमारे शरीर, मन और आत्मा को जोड़ता है जो हमें मजबूती और शांति प्रदान करता है। अभ्यास कीजिए तनाव से मुक्ति मिलेगी। समग्र स्वस्थ स्वास्थ्य को बनाए रखेंगे। योग सहायक सरिता बाल्याण ने ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, दंडासन, भद्रासन, वज्रासन, उष्ट्रासन, शशांकासन, उत्तानमंडूकासन, मकरासन, भुजंगासन, शतमासन, सेतुबंधासन सहित सभी योग क्रियाएं करवाई इसके फायदे बताये। डॉ. भीम राव अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी की वाईस चांसलर डॉ अर्चना मिश्रा, रामफूल शर्मा, सुनील रोहिल्ला, वाईस चेयरमैन कुण्डली अशोक भारद्वाज, आयुष विभाग से डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. दीप्ति, डॉ. रूचिता, डॉ. नीलम, बीईओ योगेश, योग सहायक प्रीति, सीमा, बलकेश, रीना, संगीता, फरहान, प्रदीप व ललित कुमार, एसईपीओ सुरेन्द्र सिंगला, आदि उपस्थित रहे।

Connect with us on social media

Comments are closed.