सोनीपत क्राइम: बाइक सवार युवक को गोली मारी तीन घायल, एक की हालत हालत गंभीर

खेड़ी गुर्जर निवासी गौरव पुत्र कृपाल मोटरसाइकिल चला रहा था राहुल पुत्र कृपाल व आशीष पुत्र विजेंद्र ड्राइवर से पीछे बैठे थे सबसे पीछे विपुल पुत्र सतपाल बैठा था। जब वे अटायल गांव के मोड़ के पास पहुंचे तो गांव अटायल निवासी अभय पुत्र सुरजीत पीछे से मोटरसाइकिल पर आया उसने विपुल पुत्र सतपाल को पीठ पर गोली मार दी।

Title and between image Ad
  • गोली लगे युवक की हालत गंभीर है दिल्ली के लिए रेफर किया है
    लूट के केस करता था इन युवकों ने एक को छुड़वा दिया था तभी रंजिश रख रहा था

सोनीपत: सोनीपत के गांव खेड़ी गुर्जर के चार लड़के रविवार को एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव आहुलाना की ओर से अपने गांव खेड़ी गुर्जर आ रहे थे। पीछे से आए एक ओर मोटर साइकिल सवार ने गोली मारी जिससे युवक घायल हो गया। उसे सोनीपत के एक निजी अस्पताल में ले जाया लेकिन फेफड़े में गोली फंसी होने के कारण प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे दिल्ली एम्स के लिए रेफर कर दिया है। अभी पुलिस केस दर्ज नहीं हुआ है।

खेड़ी गुर्जर निवासी गौरव पुत्र कृपाल मोटरसाइकिल चला रहा था राहुल पुत्र कृपाल व आशीष पुत्र विजेंद्र ड्राइवर से पीछे बैठे थे सबसे पीछे विपुल पुत्र सतपाल बैठा था। जब वे अटायल गांव के मोड़ के पास पहुंचे तो गांव अटायल निवासी अभय पुत्र सुरजीत पीछे से मोटरसाइकिल पर आया उसने विपुल पुत्र सतपाल को पीठ पर गोली मार दी। गोली लगने से मोटरसाइकिल गिर गई जिसमें राहुल व गौरव मोटरसाइकिल गिरने से घायल हो गए आशीष को कोई चोट नहीं लगी विपुल पुत्र सतपाल को उठाकर सोनीपत के मुरथल स्थित निजी अस्पताल लेकर गए चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली एम्स में रेफर कर दिया है। निदान अस्पताल में राहुल व गौरव एडमिट हैं। अभी पुलिस को सूचना दी गई है। राहुल ने बताया गया है कि इसको पहले से जानते हैं यह लूट के केस करता है। एक दिन 2 वर्ष पहले किसी को लूट रहा था तब हमने उसको छुड़वा दिया था। उसी दिन से हमारे साथ रंजिश रखता था।

Connect with us on social media

Comments are closed.