सोनीपत: नया ध्वज लगाकर तीसरी बार प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी को बनाने का संकल्प लेंगे कार्यकर्ता

सोनीपत विधानसभा के बूथ प्रमुखों एवं शक्ति केन्द्र प्रमुखों की पुरानी अनाज मण्डी स्थित अग्रसेन भवन में मंगलवार को आयोजित बैठक में ध्वज वितरण करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने कहा कि गुजरात की तर्ज पर पन्ना प्रमुखों का संगठन खड़ा करने की कवायद प्रदेश में फिर से भाजपा को विजयश्री दिलवाने में मदद करेेगी।

Title and between image Ad

 

सोनीपत: भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर छह अप्रैल को पार्टी कार्यकर्ता हर बूथ पर पुराना ध्वज बदलकर नया ध्वज लगाकर नरेन्द्र मोदी को 2024 में तीसरी बाद प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेंगे। पार्टी ने पूरे प्रदेश में पांच लाख पन्ना प्रमुखों के घर पर ध्वज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

सोनीपत विधानसभा के बूथ प्रमुखों एवं शक्ति केन्द्र प्रमुखों की पुरानी अनाज मण्डी स्थित अग्रसेन भवन में मंगलवार को आयोजित बैठक में ध्वज वितरण करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने कहा कि गुजरात की तर्ज पर पन्ना प्रमुखों का संगठन खड़ा करने की कवायद प्रदेश में फिर से भाजपा को विजयश्री दिलवाने में मदद करेेगी। जल्द ही पूरी तैयारी के साथ पन्ना प्रमुखों का विशाल सम्मेलन किया जाएगा। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि पन्ना प्रमुखों का दायित्व अपने पन्ने के 20-25 घरों के सुख-दुःख का ख्याल रखना, पार्टी की सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाना और अपने पन्ने को विधानसभा व लोकसभा मानकर पार्टी को चुनाव जितवाना है। पन्ना प्रमुखों को पार्टी की ओर से पहचान पत्र वितरित किये जायेंगे यह उनकी खुद पहचान बनेंगे।

बैठक में विशेष रूप से पूर्व मंत्री अनिल ठक्कर, नवीन मंगला, तरुण देवीदास, अशोक छाबड़ा, प्रदीप गौतम, सुनीता लोहचब, इन्दु वलेचा, संजीव वलेचा, अतुल जैन, सुरेन्द्र मदान, संजय वर्मा, भूपेन्द्र गहलावत, रविन्द्र दिलावर, नरेश वर्मा, सुरेश कथूरिया, पुरुषोतम शर्मा, चरण सिंह जोगी, नीरज, प्रवेश, पवन गुप्ता, अनिल जैन, नीरज आत्रेय, रेखा गर्ग, भावना शर्मा, नीतू, आरती आदि उपस्थित रहे।

 

 

Connect with us on social media
3 Comments
  1. zoritoler imol says

    Hey, I think your site might be having browser compatibility issues. When I look at your website in Firefox, it looks fine but when opening in Internet Explorer, it has some overlapping. I just wanted to give you a quick heads up! Other then that, very good blog!

  2. guru4togel says

    I like what you guys are up also. Such clever work and reporting! Carry on the excellent works guys I have incorporated you guys to my blogroll. I think it will improve the value of my website :).

  3. slot gampang maxwin says

    You are my aspiration, I own few web logs and often run out from brand :). “To die for a religion is easier than to live it absolutely.” by Jorge Luis Borges.

Comments are closed.