अपराध पर कसता कानून का पंजा : चोर गिरोह के तीन शातिर चोर गिरफ्तार, दो दिन के रिमांड पर लिये

एक दर्जन चोरी की वारदातों में शामिल चोरों को सोनीपत पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह पहले भी चोरी की वारदाता देने के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे जेल भेजे थे लेकिन दोबारा फिर चोरी की वारदात करने लगे। गिरफ्तार किये चोरों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

Title and between image Ad

एसएस न्यूज़.सोनीपत।

एक दर्जन चोरी की वारदातों में शामिल चोरों को सोनीपत पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह पहले भी चोरी की वारदाता देने के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे जेल भेजे थे लेकिन दोबारा फिर चोरी की वारदात करने लगे। गिरफ्तार किये चोरों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

Sonepat Deputy Superintendent of Police Vipin Kadian, giving information at a press conference at the Police Civil Line.
सोनीपत उप पुलिस अधीक्षक विपिन कादियान ने थाना सिविल लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए।

सोनीपत उप पुलिस अधीक्षक विपिन कादियान ने थाना सिविल लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है बताया कि गिरफ्तार आरोपी एक महीने पहले जेल से बाहर आए है, और एक बार फिर से पहले की तरह चोरियों की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया । गिरफ्तार आरोपी बिन्दन पर 12, रंजन पर 8 चोरी के मुकदमें पहले से ही दर्ज हैं। सोनीपत पुलिस की पकड़ में आए यह तीनों बदमाश चोरियों को अंजाम देकर मौके से भाग जाया करते थे अब यह एक महीना पहले जेल से बाहर आकर एक बार फिर से चोरियां करनी शुरू कर दी और तुरंत दुकानों के शटर तोड़कर उन में रखे सामान को लेकर मौके से फरार हो जाया करते थे। अपराधी आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.