सोनीपत: पर्यावरण सृष्टि की धरोहर, सहेजकर रखना नैतिक जिम्मेदारी: कविता जैन

पूर्व मंत्री कविता जैन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल पिछले लंबे समय से इस दिशा में काम कर रही है। वर्ष 2018 से ही केंद्र सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगालगाया, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण को अनिवार्य बनाया है।

Title and between image Ad
  • शुद्ध हवा, स्वच्छ जल एवं स्वच्छ पर्यावरण पर है सबका हक: ब्रह्मकुमारी प्रमोद दीदी
  • आगामी पीढ़ियों के लिए इसका प्रबंध करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी

सोनीपत: पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आयोजित गोष्ठी में कहा कि पर्यावरण सृष्टि की अनमोल धरोहर है, जिसे सहेजकर रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। पूर्व मंत्री ने कहा कि पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझें, अधिक पेड़ लगाएं, स्वच्छता बढ़ाएं, सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रयोग करने से बचें  बिजली, पानी व अन्न को बचाएं।

पूर्व मंत्री कविता जैन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल पिछले लंबे समय से इस दिशा में काम कर रही है। वर्ष 2018 से ही केंद्र सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगालगाया, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण को अनिवार्य बनाया है।

ब्रह्मकुमारी प्रमोद दीदी ने कहा कि हम वसुधैव कुटुंबकम परंपरा के वाहक है। हमें पर्यावरण के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझनी और निभानी होगी। शुद्ध हवा, स्वच्छ जल एवं स्वच्छ पर्यावरण पर है सबका हक, आगामी पीढ़ियों के लिए इसका प्रबंध करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। जो संसाधन हमें प्रकृति में मुफ्त में मिले हैं वह हमारी निजी संपत्ति नहीं है, हमें उनके उपयोग और संरक्षण पर ध्यान देना होगा, जिससे हम आने वाली पीढ़ी को जीने लायक सुखद पर्यावरण मुहैया करा सके। जीवन को फिर से सनातन जीवन शैली की पद्धति से जीना होगा। भाई गुरमित कांत, मनीष ट्री, टोनी कांत, सौरभ भाई, मोहित ढुगल, राहुल अटकान आदि उपस्थित रहे।

Connect with us on social media
1 Comment
  1. Pod VMC

    … [Trackback]

    […] Read More on to that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-environment-is-the-heritage-of-creation-it-is-moral-responsibility-to-preserve-it-kavita-jain/ […]

Comments are closed.