January 26, 2026

हवाई सेवाओं की अव्यवस्था पर सैलजा का हमला, कहा- सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे

Salja attacks air service disruption, says government should intervene immediately

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा।

चंडीगढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने देश में हवाई सेवाओं की बढ़ती अव्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि एयरलाइंस द्वारा बिना सूचना बार-बार उड़ानें रद्द करना यात्रियों को गंभीर असुविधा और चिंता में डाल रहा है। उनका कहना है कि डीजीसीए और अन्य संबंधित संस्थाओं ने समय रहते स्थिति की समीक्षा नहीं की और न ही आवश्यक कदम उठाए, जो प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है। यह अव्यवस्था न केवल करोड़ों यात्रियों की सुविधा को प्रभावित कर रही है, बल्कि सेवा व्यवस्था पर से लोगों का भरोसा भी कमजोर कर रही है। सैलजा ने मांग की कि केंद्र सरकार तुरंत हस्तक्षेप कर एयरलाइंस पर सख्ती से निर्देश जारी करे।

उन्होंने कहा कि हवाई सेवाओं में एकाधिकार जैसी प्रवृत्ति बढ़ रही है, जिसकी कीमत आम यात्रियों को चुकानी पड़ रही है। लगातार उड़ानें रद्द होने से यात्रियों के पास कोई व्यावहारिक विकल्प नहीं बचता और एयरलाइंस भी संतोषजनक समाधान देने में विफल रहती हैं। उन्होंने कहा कि एयरलाइंस की पहली जिम्मेदारी यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और जानकारी की पारदर्शिता सुनिश्चित करना है, लेकिन जब कंपनियां अपनी जिम्मेदारी से पीछे हटती हैं, तब सरकार और नियामक संस्थाओं की जवाबदेही और भी बढ़ जाती है।

सैलजा ने केंद्र सरकार से हवाई सेवाओं की सख्त निगरानी, उड़ान रद्द करने की बढ़ती घटनाओं पर रोक और यात्रियों को समय पर वैकल्पिक व्यवस्था और मुआवजा सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यात्रियों के अधिकारों की रक्षा करना सरकार का दायित्व है और इस मामले में संवेदनशीलता के साथ ठोस कदम उठाना जरूरी है, ताकि भविष्य में ऐसी समस्याएं दोबारा न हों और हवाई यात्रा में जनता का भरोसा बना रहे।

इसके साथ ही उन्होंने सिरसा जिले के कई गांवों में सिंचाई पानी की गंभीर समस्या उठाते हुए प्रदेश सरकार पर वादा पूरा न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चौटाला समेत कई गांव पानी के संकट से जूझ रहे हैं और किसान फसलें बचाने में असमर्थ हो रहे हैं। समय पर कार्रवाई न होने पर उन्होंने सरकार को बढ़ते आक्रोश के लिए जिम्मेदार ठहराया।

About The Author