प्रयास इंटरनेशनल स्कूल में ‘प्रोत्साहन 2025’ का भव्य आयोजन, खेल और संस्कृति का हुआ शानदार संगम
प्रयास इंटरनेशनल स्कूल में ‘प्रोत्साहन 2025’ का भव्य आयोजन, खेल और संस्कृति का हुआ शानदार संगम
गन्नौर। गन्नौर स्थित प्रयास इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव ‘रन, राइज एंड रेडिएट – प्रोत्साहन 2025’ को अत्यंत उत्साह, उल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर खेल महोत्सव और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रभावशाली संगम देखने को मिला, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रयास परिवार द्वारा विद्यालय के पूर्व एमडी स्वर्गीय डॉक्टर संजय जैन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद पीपी-1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने मंच पर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, नृत्य-नाटिका, समूह गीत और संगीत कार्यक्रमों ने पूरे माहौल को जीवंत कर दिया और अभिभावकों ने तालियों के साथ उनका उत्साहवर्धन किया।
खेल महोत्सव के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए विभिन्न दौड़ और खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। खास बात यह रही कि अभिभावकों के लिए भी खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इससे कार्यक्रम में सहभागिता और आनंद का स्तर और बढ़ गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम गन्नौर प्रवेश काद्यान, नगर पालिका अध्यक्ष अरुण त्यागी, एसीपी गन्नौर, रजिस्ट्रार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी जसविंदर सिंह और सेवानिवृत्त कर्नल राजवीर शर्मा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में रोटरी क्लब से राकेश सिंधवानी, संजीव गुप्ता, अशोक वर्मा और पवन जिंदल शामिल रहे।

प्रयास परिवार की ओर से अध्यक्ष सुरेश बत्रा, एमडी अमित बत्रा, डॉ. सुनीरा जैन, डायरेक्टर रुचिका बत्रा, ट्रस्टी एकलव्य जैन, कृतिका जैन और इशिता जैन की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही सुमित बत्रा, रमेश बत्रा, रविंद्र सरदाना, विक्रम भाटिया और योगेश कौशिक भी मौजूद रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र छाबड़ा और उप-प्रधानाचार्या दीप माला के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम सभी औपचारिकताओं के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अंत में विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।
