दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, एनसीआर में एक्यूआई 506; मध्य भारत में कड़ाके की ठंड, राजगढ़ में पारा 7.5°सी
दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर।
नई दिल्ली। दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण ने एक बार फिर खतरनाक स्तर छू लिया है। गुरुवार को दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 506 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर प्लस’ या खतरनाक श्रेणी में आता है। अंतरराष्ट्रीय संस्था आईक्यू एयर की लाइव रैंकिंग में दिल्ली लगातार दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बना हुआ है। धुंध और जहरीली हवा के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और गले की खराश जैसी समस्याएं हो रही हैं।
प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने तत्काल कदम उठाए हैं। नवंबर-दिसंबर में सभी सरकारी और निजी स्कूलों में खेलकूद आयोजनों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। इसके पहले 18 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने भी दिल्ली-NCR के स्कूलों में स्पोर्ट्स फंक्शन आयोजित न करने के निर्देश दिए थे। ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तहत निर्माण कार्यों पर पाबंदी, वाहनों की एंट्री पर नियंत्रण और अन्य उपाय भी लागू हैं, लेकिन अभी तक राहत के आसार कम हैं।
वहीं, मौसम का दूसरा रुख मध्य भारत में देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश में पिछले 15 दिनों से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। पिछले 24 घंटों में भोपाल, इंदौर सहित 12 शहरों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। राजगढ़ सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 7.5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। जबलपुर के भेड़ाघाट क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता न के बराबर हो गई। इंदौर, भोपाल, राजगढ़, शाजापुर और सीहोर में शुक्रवार को शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जारी बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठंड को और बढ़ा दिया है। बद्रीनाथ में तापमान माइनस 6 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं मध्य प्रदेश तक पहुंच रही हैं, जिससे अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क और ठंडा रहेगा। इसके बाद हल्की बर्फबारी की संभावना भी जताई जा रही है।
एक तरफ जहरीली हवा लोगों का दम घोंट रही है, तो दूसरी तरफ ठिठुरन भरी सर्दी जीवन को मुश्किल बना रही है। विशेषज्ञों की मानें तो पराली जलाने, वाहनों के धुएं और मौसम की स्थिरता के कारण प्रदूषण बढ़ा है, जबकि उत्तर से आ रही ठंडी हवाएं तापमान को लगातार गिरा रही हैं। आम जनता को मास्क पहनने, गर्म कपड़े रखने और अनावश्यक बाहर निकलने से बचने की सलाह दी जा रही है।
