बहादुरगढ़: हरियाणा में बढ़ रही नशाखोरी और अपराध का सबसे बड़ा कारण बेरोजगारी- दीपेंद्र हुड्डा

मौजूदा सरकार की गलत नीतियों व नीयत के चलते हरियाणा का युवा आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर झेलने को मजबूर है। 9 साल में भाजपा-जजपा सरकार ने हरियाणा को दशकों पीछे ले जाने का काम किया है।

Title and between image Ad
  • सरकार की गलत नीति व नीयत ने हर वर्ग को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया – दीपेंद्र हुड्डा
  • खिलाड़ियों को न्याय दिलाने तक हम डटकर साथ खड़े रहेंगे – दीपेंद्र हुड्डा
  • दीपेंद्र हुड्डा ने पंडित राज पहलवान अखाड़े में कुश्ती हॉल का उद्घाटन किया
  • बहादुरगढ़ में आयोजित युवा सम्मेलन में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने किया सीधा संवाद

बहादुरगढ़: सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज बहादुरगढ़ में कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान वे माहेश्वरी भवन में पूर्व पार्षद युवराज छिल्लर द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और युवाओं से सीधा संवाद किया। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में रिकार्ड बेरोजगारी पर चिंता जताते हुए कहा कि हरियाणा में तेजी से बढ़ रही नशाखोरी और अपराध का मूल कारण बेरोजगारी है। क्योंकि रोजगार न होने से या तो लोग नशे के जाल में फंसेंगे या अपराध के दलदल में घिर जायेंगे। आज प्रदेश में बेरोजगारी दर सर्वाधिक करीब 30 प्रतिशत है, दूसरी तरफ 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं। पेपर लीक, पेपर रद्द, दूसरे प्रदेशों के लोगों की नियुक्तियां, भर्ती घोटाले, खेल व खिलाड़ियों को हतोत्साहित करना, गिरता निवेश, बढ़ता अपराध, नशा और पलायन ये आज के हरियाणा की हकीकत है। 2014 तक प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश और विकास में नंबर वन रहे हरियाणा को बीजेपी-जेजेपी ने बेरोजगारी, अपराध, महंगाई, नशे और विनाश में नंबर वन बना दिया है। उन्होंने युवाओं से अपील करी कि वो धैर्य रखें, प्रदेश में काँग्रेस सरकार आने पर बेरोजगारी दूर करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की गलत नीतियों व नीयत के चलते हरियाणा का युवा आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर झेलने को मजबूर है। 9 साल में भाजपा-जजपा सरकार ने हरियाणा को दशकों पीछे ले जाने का काम किया है। ऐसी सरकार हरियाणा के लोगों ने पहली बार देखी जिसने हर वर्ग को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया। इस सरकार ने घोटाले करने और घोटालेबाजों को बचाने के सिवा कोई काम नहीं किया। मौजूदा सरकार धांधली, वसूली, रिश्वतखोरी, फर्जीवाड़े, पेपर लीक, घपले-घोटाले, अपराधियों को संरक्षण का पर्याय बन गयी है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अब हरियाणा की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और वो बस चुनाव का इंतजार कर रही है।

Sonepat: Unemployment is the biggest reason for increasing drug abuse and crime in Haryana – Deepender Hooda
सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज बहादुरगढ़ में सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत भाषण देते हुए।

 

दीपेंद्र हुड्डा ने शक्ति नगर स्थित पंडित राज पहलवान अखाड़े में कुश्ती हॉल का भी उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मल्ल युद्ध हरियाणा का सबसे प्राचीन खेल है। क्षेत्रफल और देश की कुल आबादी का 2 प्रतिशत आबादी वाला हरियाणा अन्य राज्यों के मुकाबले छोटा सा प्रदेश है। फिर भी हमारे खिलाड़ियों ने हर अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश की झोली को पदकों से भर दिया है। कुश्ती के पारंपरिक खेल में हरियाणा ने बड़े-बड़े नामी-गिरामी पहलवान देश को दिये हैं। लेकिन आज बड़े दुःख की बात है कि ओलंपिक, एशियाई और कॉमनवेल्थ खेलों के पदक विजेता खिलाड़ियों को न्याय की गुहार लगाने के लिये दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देना पड़ रहा है। वहां धरनारत खिलाड़ियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। देश के लिये पदक जीतने वाले अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को बरसात और कीचड़ में सोने को मजबूर किया जा रहा है। आरोपी हिस्ट्रीशीटर पर कार्रवाई करने की बजाय सरकारी तंत्र पीड़ित खिलाड़ियों को प्रताड़ित कर रहा है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी किसी एक जाति, धर्म या प्रदेश का नहीं होता बल्कि सारे देश का होता है। आज सारा देश अपनी बेटियों के साथ खड़ा है और जब तक न्याय नहीं होगा हम डटकर बेटियों के साथ खड़े रहेंगे।

इस अवसर पर विधायक राजेंदर सिंह जून, राजेश जून, निवास गुप्ता, नरेश हसनपुर, ओम अहलावत, राज सिंह पहलवान, पूर्व पार्षद युवराज छिल्लर, संदीप राठी, रवि खत्री, राम करण अत्री, उपाध्यक्ष विनोद, धरमेन्दर वत्स, प्रदीप लाडरवाँ, पार्षद मिन्टू, राजपाल आर्या, जिला पार्षद अमित, किशन लाल पंचाल, गजानंद, चाँद पहलवान, अरुण खत्री, मास्टर रघुबीर, निगम पार्षद सिकंदर समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Connect with us on social media
1 Comment
  1. kurtkoy escort says

    I am truly thankful to the owner of this web site who has shared this fantastic piece of writing at at this place.

Comments are closed.