तेज रफ्तार कार मेडिकल स्टोर में घुसी, शीशे टूटे ग्राहक घायल
सोनीपत: गोहाना बाईपास पर बेकाबू कार द्वारा मेडिकल स्टोर के शीशा तोड़े हुए।
सोनीपत। सोनीपत जिले के गोहाना बाईपास पर रविवार देर रात तेज रफ्तार एक बेकाबू कार मेडिकल स्टोर का शीशा तोड़ते हुए अंदर जा घुसी। हादसे में दवा लेने आया एक ग्राहक घायल हो गया, जबकि दुकानदार बाल-बाल बच गया। घटना के बाद कार चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोहाना की ओर से आ रही कार अचानक अनियंत्रित हो गई। कार पहले मेडिकल स्टोर के सामने खड़ी एक अन्य गाड़ी से टकराई, इसके बाद सीधे दुकान के मजबूत शीशे वाले प्रवेश द्वार को तोड़ते हुए भीतर घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दुकान का दूसरा शीशा भी टूट गया और अंदर रखा सामान इधर-उधर बिखर गया। दुकानदार कृष्ण स्वरूप ने बताया कि हादसे के समय दुकान पर एक ग्राहक डॉक्टर की पर्ची लेकर दवाइयां लेने खड़ा था। अचानक हुई टक्कर से उसे चोटें आईं, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के दौरान दुकानदार स्वयं भी कांच के टुकड़ों से मामूली रूप से घायल हुआ।
कृष्ण स्वरूप के अनुसार वह गोहाना बाईपास पर किराए की दुकान में कई वर्षों से मेडिकल स्टोर चला रहा है। हादसे के वक्त वह दवाइयां निकाल रहा था, तभी तेज आवाज के साथ कार दुकान में घुस आई। टूटे शीशों के कारण बाहर निकलने में भी दिक्कत आई।
दुकानदार ने करीब तीन लाख रुपये के नुकसान का अनुमान जताया है। दुकान का आगे और साइड का शीशा पूरी तरह टूट गया, साथ ही कई दवाइयां और अन्य सामान भी नष्ट हो गया। सूचना पर कोर्ट परिसर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर कानूनी कार्रवाई की बात कही है।
