January 26, 2026

अटल का जीवन राष्ट्रसेवा और सुशासन का प्रतीक: विपुल गोयल

Atal's life was a symbol of national service and good governance: Vipul Goyal

सोनीपत: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मंत्री विपुल गोयल

  • अटल जयंती पर सोनीपत में जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह

सोनीपतपूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मुरथल अड्डा में गुरुवार को जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करने के बाद कहा कि अटल का जीवन राष्ट्रसेवा और सुशासन का प्रतीक है।  इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, विधायक पवन खरखौदा और मेयर राजीव जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, लोकतांत्रिक मूल्यों और सुशासन का जीवंत उदाहरण रहा है। उनके द्वारा स्थापित सुशासन की परंपरा आज भी देश के विकास की दिशा तय कर रही है। उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस मनाने का उद्देश्य सरकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना, प्रशासन में पारदर्शिता सुनिश्चित करना और जनहितकारी नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करना है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह ने वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा सुशासन दिवस पर दिए गए राज्य स्तरीय संबोधन को भी सुना।

मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि सुशासन की मजबूत नींव अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में रखी, जिसे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और अधिक सशक्त व व्यापक रूप दिया। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हर वर्ष 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की 87 शहरी स्थानीय निकायों में अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किसी न किसी पार्क अथवा भवन का नामकरण किया गया है। इन स्थानों पर उनकी जीवनी, चित्र और प्रतिमा स्थापित की जाएगी, ताकि युवा पीढ़ी उनके विचारों और आदर्शों से प्रेरणा ले सके। उन्होंने कहा कि पंचकूला में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया गया, जबकि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश को कई जनकल्याणकारी और विकासात्मक योजनाओं की सौगात दी।

मंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में ग्रामीण सड़क योजना, दूरसंचार विस्तार, शिक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण और युवा कल्याण के क्षेत्र में ऐतिहासिक निर्णय लिए गए। आज प्रत्यक्ष लाभ अंतरण और जनधन खातों के माध्यम से योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लाभार्थियों तक पहुंच रहा है। हाल ही में हुई मंत्रिमंडल बैठक में 127 संशोधनों को मंजूरी दी गई, जिनमें से 90 संशोधन शहरी स्थानीय निकाय विभाग से संबंधित हैं। इन संशोधनों के तहत दंडात्मक प्रावधानों को सरल बनाते हुए जेल की सजा को आर्थिक दंड में परिवर्तित किया गया है, जो सुशासन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत-2047 का सपना युवाओं की भागीदारी से ही साकार होगा।

Atal's life was a symbol of national service and good governance: Vipul Goyal
सोनीपत: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मंत्री विपुल गोयल

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन ईमानदारी, पारदर्शिता और राष्ट्रसेवा का प्रतीक रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में पारदर्शी प्रशासन, डिजिटल सेवाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सुशासन को मजबूती मिली है। उन्होंने आह्वान किया कि सुशासन दिवस को केवल औपचारिकता न मानते हुए अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों को जीवन में अपनाया जाए।

विधायक पवन खरखौदा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब उनके विचारों और आदर्शों को धरातल पर उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किए गए सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के तहत नियुक्त सहयोगी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

मेयर राजीव जैन ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का सार्वजनिक जीवन निष्कलंक और भ्रष्टाचार मुक्त रहा। उनके विचारों से प्रेरित होकर आज प्रदेश में पारदर्शी भर्ती प्रणाली, सरकारी सेवाओं का डिजिटलीकरण और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता देवेंद्र कौशिक, आजाद नेहरा, रविंद्र दिलावर, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, एसीयूटी योगेश दिल्हौर, सीटीएम अनमोल, संयुक्त आयुक्त मीतू धनखड़, एमडी शुगर मिल संजय कुमार, डीआरओ सुशील शर्मा, राजकुमार कटारिया, नरेंद्र भारती आदि उपस्थित रहे।

About The Author