January 26, 2026

शेखपुरा-पुरखास रोड अधूरा छोड़ने पर ग्रामीणों की नाराज़गी, वीडियो वायरल

Villagers angry over Sheikhpura-Purkhas road being left incomplete, video goes viral

अधूरे पड़े शेखपुरा पुरखास रोड के टुकड़े को दिखाता ग्रामीण।

गन्नौर। शेखपुरा-पुरखास रोड के अधूरे निर्माण को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ गई है। हाल ही में लोक निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क का काम कराया गया था, लेकिन माइनर के पास करीब 20 मीटर का हिस्सा अधूरा छोड़ दिया गया। ग्रामीणों ने इस हिस्से का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया और विभागीय अधिकारियों तक भी पहुंचाया। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि सड़क की ऊपरी सतह अधूरी है और जगह-जगह से बजरी उखड़ रही है।

करीब 4 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर 2.5 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण में लापरवाही साफ झलक रही है। अधूरे टुकड़े के कारण दुपहिया वाहन चालकों, स्कूली छात्रों और ग्रामीणों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनका आरोप है कि काम अधूरा होने के बावजूद विभाग ने इसे पूरा कराने की कोई जल्दबाज़ी नहीं दिखाई। इसी कारण ग्रामीणों ने जांच की मांग की है और सड़क को तुरंत पूरा करने की अपील की है।

इस संबंध में विभाग के जेई नवनीत सहरावत ने बताया कि सड़क की दूसरी लेयरिंग का काम चल रहा था, लेकिन बिटुमिनस खत्म होने के कारण एक हिस्सा छूट गया। इसके बाद GRAP लागू होने से बिटुमिनस प्लांट बंद हो गए, इसलिए सामग्री उपलब्ध नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि प्लांट खुलने के बाद बुधवार को अधूरा हिस्सा भी पूरा कर दिया गया है।

About The Author