सोनीपत: पेंशन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के सत्यापन 21 से
बैठक में उपस्थित नपाध्यक्ष अरुण त्यागी, सचिव प्रदीप खर्ब व पार्षदगण।
गन्नौर, अजीत कुमार। नगरपालिका में मंगलवार को अध्यक्ष अरुण त्यागी की अध्यक्षता में पेंशन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के सत्यापन को लेकर सभी पार्षदों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगरपालिका सचिव प्रदीप खर्ब सहित पूरा नपा स्टाफ मौजूद रहा। सचिव प्रदीप खर्ब ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लाभार्थियों का वेरिफिकेशन 21 जनवरी से सभी वार्डों में किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक वार्ड की सूची तैयार कर पार्षदों को सौंप दी गई है और सत्यापन के लिए स्थान भी पहले से निर्धारित कर दिए गए हैं। नगरपालिका अध्यक्ष अरुण त्यागी ने बताया कि सत्यापन के दौरान संबंधित वार्ड के पार्षद, बीएलओ, आशा वर्कर और नगरपालिका के दो कर्मचारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने पार्षदों से अपील की कि वे सत्यापन कार्य में पूरा सहयोग करें। वृद्धावस्था पेंशन के लिए वोटर कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और फैमिली आईडी अनिवार्य होगी, जबकि विधवा पेंशन के लिए पति का मृत्यु प्रमाण पत्र भी जरूरी रहेगा। दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए बिजली बिल, रिहायशी प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज मांगे गए हैं।
