भिवानी में प्रोटीन सॉन्ग प्रमोशन के दौरान दो इन्फ्लुएंसरों में झगड़ा
भिवानी में प्रोटीन सॉन्ग प्रमोशन के दौरान दो इन्फ्लुएंसरों में झगड़ा
सोनीपत। भिवानी जिले के खरक कलां गांव में हरियाणवी सिंगर दिलेर खरकिया और एक्ट्रेस अंजलि राघव के नए गीत प्रोटीन के प्रमोशन कार्यक्रम में दो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान ईशा राठी और प्रिया खारी आपस में भिड़ गईं, जिसमें प्रिया घायल हो गईं। कार्यक्रम दिलेर खरकिया के दिल स्टूडियो फार्म हाउस पर आयोजित किया गया था, जिसमें हरियाणा और उत्तर प्रदेश से आए सैकड़ों सोशल मीडिया कंटेंट निर्माता मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान दोनों के बीच पुरानी पेशेवर प्रतिद्वंद्विता के चलते कहासुनी हुई। कैमरे में कैद एक वीडियो में देखा गया कि प्रिया ने ईशा को थप्पड़ मारा, जिसके बाद ईशा ने सैंडल से वार कर दिया। प्रिया के माथे पर चोट लगी और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। दोनों कोरियोग्राफर अभि काशीयाल के साथ काम कर चुकी हैं, जिसके कारण उनके संबंध पहले से तनावपूर्ण बताए जा रहे हैं।
घटना के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया। प्रिया खारी ने अपने बयान में आरोप लगाया कि ईशा ने उनके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी। वहीं, कोरियोग्राफर अभि काशीयाल ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि उनके पास वीडियो साक्ष्य मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि ईशा सबके सामने माफी मांगे तो मामला समाप्त हो सकता है, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दिलेर खरकिया के भाई कहर ने बताया कि हमारे फार्म हाउस पर लगभग 150 कंटेंट क्रिएटर कार्यक्रम में आए थे। खाना चल रहा था, तभी दोनों में झगड़ा हो गया। हम चाहते हैं कि यह विवाद आपसी समझौते से सुलझ जाए ताकि कलाकारों और गाने की छवि खराब न हो। सोशल मीडिया पर यह झगड़ा पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा। दर्शकों ने दोनों कलाकारों से संयम और मर्यादा बनाए रखने की अपील की। इस विवाद के बीच प्रोटीन गीत को दो दिन में 11 लाख से अधिक लोगों ने देखा है।
