January 26, 2026

शादी समारोह में जानलेवा हमला मामले में दो गिरफ्तार

Two arrested in connection with a murderous attack at a wedding ceremony

सोनीपत: पुलिस द्वारा गिरफ्तार के किए गए आरोपित राहुल उर्फ मोंटी गांव बेगा व प्रिंस।

गन्नौर। गन्नौर शादी समारोह के दौरान युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में बड़ी थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित राहुल उर्फ मोंटी गांव बेगा व प्रिंस गांव खेड़ी तगा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।

बड़ी थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि गांव सैय्या खेड़ा निवासी रोहित ने शिकायत दी थी कि 14 दिसंबर की रात जीटी रोड स्थित कनक गार्डन में गाड़ी को लेकर उसकी आकाश उर्फ निक्की, प्रिंस और राहुल उर्फ मोंटी से कहासुनी हो गई। जिसके बाद आरोपितों ने अपने अन्य साथियों के साथ उस पर डंडे व फरसे से सिर, हाथ और पैरों पर वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस शिकायत पर पुलिस ने के दर्ज करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जल्द ही अन्य आरोपितांे को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पूछताछ करने पर आरोपितों ने बताया कि रोहित उनकी गाड़ी के बोनट पर शराब का सेवन कर रहा था। उन्होंने रोहित से हटने को कहा तो रोहित ने उनके साथ गाली-गलौच की। जिस कारण उनका झगड़ा हुआ। पुलिस ने आरोपितांे को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।

About The Author