January 26, 2026

होमियोपैथी केंद्र में चोरी, पुलिस से गश्त बढाने की मांग

Theft at homeopathy centre, demand for increased police patrolling

सोनीपत: मेयर राजीव जैन दीवान होमियोपैथी केंद्र में जानकारी लेते हुए।

सोनीपत। सोनीपत रेलवे रोड स्थित दीवान होमियोपैथी केंद्र में बुधवार रात चोरों ने शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर नगद राशि के साथ तीन एल ई डी टीवी ले गए। वारदात से पहले उन्होंने पहचान छिपाने के लिए सीसीटीवी की तार काट दी। यह घटना पुलिस थाना नजदीक होने के बावजूद हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं।

सूचना मिलने पर नगर निगम मेयर राजीव जैन मौके पर पहुंचे और केंद्र के संचालक चिकित्सक अनिल दीवान से पूरी जानकारी ली। उन्होंने सिविल लाइन पुलिस को फोन कर मौके पर बुलाया और तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चिकित्सक दीवान के अनुसार, चोर आधी रात को दुकान में घुसे और कुछ ही मिनटों में सामान उतारकर फरार हो गए। आसपास गश्त की कमी होने के कारण चोरों के हौसले बढ़ते नजर आ रहे हैं। मेयर ने बताया कि ठंड बढ़ते ही चोरी की घटनाएं तेज हो गई हैं। तीन दिन पहले सुभाष चौक स्थित एक भोजनालय में भी चोरी हुई थी। उन्होंने पुलिस से गश्त बढ़ाने तथा व्यापारियों से मार्किट में चौकीदारों की व्यवस्था करने की अपील की, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।

About The Author