बाल महोत्सव में 410 बच्चों की प्रतिभा ने बिखेरी रचनात्मक चमक
सोनीपत मंच पर नृत्य प्रस्तुत करते प्रतिभागी।
सोनीपत, अजीत कुमार। सोनीपत उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुशील सारवान के कुशल मार्गदर्शन में बाल महोत्सव 2025 के तीसरे दिन की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ नगराधीश डॉ. अनमोल ने बुधवार को किया। उन्होंने कहा कि हर बच्चे के भीतर कोई न कोई विशेष प्रतिभा होती है, जिसे निखारने के लिए ऐसे सृजनात्मक मंच अत्यंत आवश्यक हैं। बाल कल्याण परिषद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जिस समर्पण से कार्य कर रही है, वह सराहनीय है।
नगराधीश ने कहा कि बाल महोत्सव जैसे आयोजन न केवल बच्चों में आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धा की भावना जगाते हैं, बल्कि उनमें नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और सामाजिक चेतना भी विकसित करते हैं। उन्होंने जिला बाल कल्याण अधिकारी आरती के नेतृत्व में हो रहे आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा तय करते हैं।
तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं में लगभग 410 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समूह नृत्य, एकल गान, देशभक्ति समूह गायन, एकल नृत्य, थाली पूजन, कलश सजावट और मनोरंजक खेलों में बच्चों ने जोश और उत्साह के साथ अपनी रचनात्मकता दिखाई। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
बाल भवन परिसर पूरे दिन उत्साह, उमंग और रचनात्मक ऊर्जा से सराबोर रहा। बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावक और परिषद के अधिकारी उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में डॉ. संतोष राठी, पूनम खासा, शैलजा, रीचा, मोनिका, शिवाली, सुनीता, रविंद्र और राहुल ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का निष्पक्ष मूल्यांकन किया। कार्यक्रम का संचालन एपीसी अतर सिंह ने प्रभावशाली ढंग से किया। समापन पर नगराधीश ने विजेताओं को बधाई देते हुए बच्चों से निरंतर भागीदारी का आह्वान किया।
