January 26, 2026

केरल में बदलाव का शंखनाद: तिरुवनंतपुरम से पीएम मोदी का लेफ्ट-कांग्रेस पर तीखा हमला

The clarion call for change in Kerala: PM Modi launches a scathing attack on the Left and Congress from Thiruvananthapuram

तिरुवनंतपुरम में पीएम मोदी की रैली।

तिरुवनंतपुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में आयोजित जनसभा में राज्य की राजनीति में बड़े बदलाव का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि केरल में उन्हें नई ऊर्जा और नई उम्मीद दिखाई दे रही है, जो यह विश्वास दिलाती है कि अब राज्य में परिवर्तन होकर रहेगा। पीएम मोदी ने लेफ्ट और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लेफ्टिस्ट इको सिस्टम उनकी बातों को स्वीकार नहीं करेगा, लेकिन वे तर्क और तथ्यों के साथ सच्चाई सामने रखेंगे। तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा की ऐतिहासिक जीत को केरल में पार्टी की मजबूत नींव बताते हुए पीएम ने कहा कि जैसे 1987 से पहले गुजरात में भाजपा हाशिए पर थी, वैसे ही आज केरल में भाजपा एक नई शुरुआत कर रही है। उनका यह संबोधन आगामी चुनावों से पहले राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है।

केरल में भाजपा की बढ़ती ताकत
पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि 45 साल बाद यहां वाम मोर्चा का किला टूटा है। 101 वार्डों में से भाजपा ने 50 पर जीत दर्ज कर पहला मेयर बनाया। उन्होंने इसे केरल में बदलाव की नींव बताया और कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है।

लेफ्ट और कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और एलडीएफ ने जनता के पैसे की लूट की। पढ़ाई, शादी और किसानों के लिए रखे गए फंड नेताओं की जेब में चले गए। उन्होंने कहा कि भाजपा को मौका मिलने पर ऐसे लोगों से एक-एक पैसा वसूला जाएगा और दोषियों को सजा दी जाएगी।

किसान और गरीब कल्याण का मुद्दा
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले किसानों के हित का पैसा नेताओं तक पहुंच जाता था, लेकिन पीएम किसान निधि जैसी योजनाओं से अब यह संभव नहीं है। उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना और स्ट्रीट वेंडर्स के लिए क्रेडिट कार्ड का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकार गरीबों का जीवन बेहतर बना रही है।

सबरीमाला और आस्था का सवाल
प्रधानमंत्री ने एलडीएफ सरकार पर सबरीमाला मंदिर को नुकसान पहुंचाने और सोने की चोरी के आरोप लगाए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार बनने पर सभी आरोपों की जांच होगी और दोषियों को जेल भेजा जाएगा।

परिवर्तन का आह्वान
पीएम मोदी ने कहा कि त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल की तरह केरल में भी लेफ्ट-कांग्रेस की मिलीभगत खत्म करनी होगी। उन्होंने आगामी चुनावों को केरल की दशा और दिशा बदलने वाला बताते हुए कहा कि भाजपा-एनडीए ही प्रो-पीपल और प्रो-डेवलपमेंट सरकार दे सकती है।

तिरुवनंतपुरम को मॉडल सिटी बनाने का वादा
प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों तक तिरुवनंतपुरम के साथ अन्याय हुआ, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि तिरुवनंतपुरम को देश की मॉडल सिटी बनाया जाएगा और केरल के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

About The Author