January 26, 2026

डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने 100 कुंडीय हवन कर नशे के खिलाफ दिया संदेश

Students of DAV Public School gave a message against drug abuse by performing 100 Kundiya havan.

पार्क में स्कूल के छात्र हवन यज्ञ में आहुति डालते हुए।

गन्नौर। जेपी डीएवी पब्लिक स्कूल द्वारा नशे के खिलाफ आर्य युवा समाज द्वारा लहरी सिंह पार्क में 100 कुंडीय महायज्ञों का आयोजन किया। नो नशा नेशन अभियान के तहत डीएवी कालेज प्रबंधन कमेटी नई दिल्ली के प्रधान आर्य पूनम सूरी तथा आर्य युवा समाज के राष्ट्रीय प्रधान योगी सूरी के मार्गदर्शन में संतोष आर्य ने हवन में मंत्रोच्चारण करवाया। इससे पहले स्कूल के छात्रों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को प्रधानाचार्य सुनील शर्मा ने लहरी सिंह पार्क से रवाना किया।

रैली पूरे शहर से होती हुई जागरूकता रैली वापिस पार्क में आकर समाप्त हुई। पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा नशे के दुष्प्रभावों पर विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार भी रखे। प्रधानाचार्य सुनील शर्मा ने बताया कि यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि नशा मुक्त भारत की दिशा में युवाओं का एक दृढ़ संकल्प है। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष अरुण त्यागी ने आर्य युवा समाज के राष्ट्रीय प्रधान योगी सूरी की मुहिम की सराहना की। पुलिस प्रशासन की ओर से नारकोटिक विभाग से आशीष गौड़, समाजसेविका भावना जग्या, सतबीर सिंह शास्त्री, संदीप सिंघल आदि मौजूद रही।

About The Author