अवैध निर्माण पर सख्ती, एसएमडीए ने दो कमरे किराए
सोनीपत अवैध निर्माण को गिराते हुए
सोनीपत, अजीत कुमार। सोनीपत उपायुक्त सुशील सारवान के निर्देश पर शुक्रवार को अवैध निर्माणों पर महानगर विकास प्राधिकरण की टीम ने गांव बड़वासनी की राजस्व संपदा में नियंत्रित क्षेत्र के अंतर्गत सोनीपत बाईपास पर बनाए जा रहे दो कमरे और एक शौचालय सहित लगभग 100 वर्ग गज में चल रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
जिला नगर योजनाकार नीलम शर्मा ने बताया कि अभियान का उद्देश्य अवैध निर्माणों को प्रारंभिक चरण में ही समाप्त करना है ताकि अनधिकृत कॉलोनियों का फैलाव रोका जा सके। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अवैध कॉलोनियों में भूखंड न खरीदें, क्योंकि ऐसी जगहों पर सड़क, पानी, सीवरेज और बिजली जैसी कोई भी मूलभूत सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध नहीं कराई जाती। इससे खरीदार की मेहनत की कमाई जोखिम में पड़ सकती है।
नीलम शर्मा ने कहा कि नियंत्रित क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण प्रारंभ करने से पहले प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य है। बिना स्वीकृति के निर्माण पाए जाने पर संबंधित ढांचे को नियंत्रित क्षेत्र अधिनियम के तहत कभी भी गिराया जा सकता है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट सचिन कुमार, पंचायत राज विभाग के उपमंडल अधिकारी, प्राधिकरण की प्रवर्तन इकाई और पुलिस टीम की मौजूदगी में संपन्न हुई। नागरिक संबंधित जानकारी के लिए प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-12, सोनीपत में संपर्क कर सकते।
