January 26, 2026

खेल विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने चार पदक जीते

Sports University players won four medals

सोनीपत: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में पदक विजेता खिलाड़ी।

सोनीपतखेल विश्वविद्यालय हरियाणा की बॉक्सिंग टीम ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में उत्कृष्ट एवं ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित किया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता भरतपुर, राजस्थान में आयोजित की गई, जिसमें ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 के माध्यम से चयनित छह मुक्केबाज़ों ने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।

खेल विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने चार पदक जीतकर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल किया जिसमें आर्यन यादव ने 75 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक, मोहिनी ने 52 किग्रा में रजत पदक, जबकि शीतल ने 50 किग्रा और शिवानी ने 54 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक अर्जित किया। विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक कुमार ने खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षक दल को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि ऐतिहासिक है और खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन एवं समर्पण का प्रतिफल है। इस शानदार प्रदर्शन के साथ खेल विश्वविद्यालय हरियाणा ने बॉक्सिंग स्पर्धा में हरियाणा राज्य के समस्त विश्वविद्यालयों में सर्वाधिक पदक जीतने का गौरव प्राप्त किया। साथ ही, देशभर की लगभग 1,150 विश्वविद्यालयों के बीच राष्ट्रीय स्तर पर 39वां स्थान हासिल कर विश्वविद्यालय ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।  खेल निदेशक संजय सारस्वत और डॉ. संदीप कुमार, सहायक प्राध्यापक (स्पोर्ट्स बायोमैकेनिक्स) एवं मुख्य प्रशिक्षक, बॉक्सिंग ने भी खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।  वहीं प्रोफेसर योगेश चंदर, अधिष्ठाता (शैक्षणिक कार्य), ने कोचिंग विभाग एवं मुक्केबाज़ों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता खेल विश्वविद्यालय हरियाणा में विकसित हो रहे उच्च स्तरीय खेल वातावरण, सुदृढ़ प्रशिक्षण व्यवस्था और निरंतर उत्कृष्टता की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का सशक्त प्रमाण है।

About The Author