कोलकाता टेस्ट में साउथ अफ्रीका की चुनौती, ईडन गार्डन्स में भिड़ेंगी भारत की उम्मीदें और विश्व चैंपियन
कोलकाता टेस्ट में साउथ अफ्रीका की चुनौती, ईडन गार्डन्स में भिड़ेंगी भारत की उम्मीदें और विश्व चैंपियन
कोलकाता। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुक्रवार, 14 नवंबर से भारत और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि यह आसान नहीं होगा, लेकिन टीम हर मुश्किल पल से निपटने को तैयार है। साउथ अफ्रीका ने टेम्बा बावुमा की कप्तानी में अब तक कोई टेस्ट नहीं गंवाया है और 10 में से 9 मुकाबले जीते हैं।
हेड-टू-हेड में मामूली बढ़त साउथ अफ्रीका की
दोनों टीमों के बीच अब तक 44 टेस्ट खेले गए हैं। भारत ने 16 और साउथ अफ्रीका ने 18 जीते हैं, जबकि 10 मुकाबले ड्रॉ रहे। हालांकि, पिछले 15 वर्षों में अफ्रीकी टीम भारत में कोई टेस्ट नहीं जीत सकी है। आखिरी जीत उसे 2010 में मिली थी। भारत ने अपने घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 मुकाबले जीते हैं।
गिल और सिराज भारत के प्रमुख खिलाड़ी
शुभमन गिल इस साल 979 रन बनाकर भारत के शीर्ष बल्लेबाज हैं। वे इस टेस्ट में अपने 1000 रन पूरे कर सकते हैं। वहीं, मोहम्मद सिराज 37 विकेट लेकर भारत के सबसे सफल गेंदबाज बने हुए हैं। साउथ अफ्रीका की ओर से वियान मुल्डर और केशव महाराज इस समय शानदार फॉर्म में हैं।
छह साल बाद ईडन गार्डन्स में टेस्ट मुकाबला
कोलकाता का यह प्रतिष्ठित स्टेडियम 2019 के बाद पहली बार टेस्ट की मेजबानी कर रहा है। आखिरी बार यहां भारत ने बांग्लादेश को पिंक बॉल टेस्ट में हराया था। इस बार टॉस के दौरान महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला की तस्वीर वाला विशेष सिक्का इस्तेमाल किया जाएगा।
सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम और संतुलित पिच
दिल्ली धमाके के बाद ईडन गार्डन्स में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पिच को संतुलित बताया जा रहा है, जहां शुरुआती दिनों में तेज़ गेंदबाजों को और बाद में स्पिनर्स को मदद मिलेगी। चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि यह विकेट बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए फायदेमंद होगी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह ऐतिहासिक भिड़ंत न सिर्फ क्रिकेट कौशल की परीक्षा होगी, बल्कि गौरव, संयम और रणनीति की भी।
