January 25, 2026

सोनीपत: प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया पुरस्कृत

Sonipat: Winners of competitions were awarded

सोनीपत: उपायुक्त कार्यक्रम में मतदान की शपथ दिलाते हुए

  • धर्म, नस्ल, जाति, समुदाय, भाषा से ऊपर उठकर मतदान करें: उपायुक्त सुशील सारवान

सोनीपत, अजीत कुमार। सोनीपत में सोलहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर माई इंडिया–माई वोट थीम के तहत जिला पुलिस लाइन मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुशील सारवान ने प्रतियोगिता के विजेताओंं को सम्मानित किया। उन्होंने नागरिकों, विशेषकर युवाओं, को मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया और राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

Sonipat: Winners of competitions were awarded
सोनीपत: उपायुक्त कार्यक्रम में मतदान की शपथ दिलाते हुए

रविवार को उपायुक्त ने कहा कि देश की बड़ी आबादी युवाओं की है, इसलिए लोकतंत्र को मजबूत बनाने में उनकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। युवाओं की सक्रिय भागीदारी से ही जातिवाद, ऊंच-नीच और सांप्रदायिक भेदभाव जैसी सामाजिक बुराइयों का अंत संभव है। उन्होंने सभी से धर्म, जाति, समुदाय और भाषा से ऊपर उठकर देश के विकास के लिए मतदान करने का आह्वान किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाई गई। प्रत्येक नागरिक को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव की लोकतांत्रिक परंपरा को बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और मतदाता पहचान पत्र बनवाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

एसडीएम सुभाष चंद्र ने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि एक पवित्र कर्तव्य है। नगराधीश अनमोल ने कहा कि जागरूक और जिम्मेदार मतदाता ही लोकतंत्र की असली शक्ति हैं। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अंतर्गत आयोजित निबंध, भाषण, रंगोली, प्रश्नोत्तरी और पोस्टर निर्माण प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में निर्वाचन विभाग, शिक्षा संस्थानों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर निर्वाचन तहसीलदार दिनेश शर्मा, रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव गौरव रामकरण, निर्वाचन कानूनगो पूजा व पवन कुमार, जेपी संजय श्रीवास्तव, निर्वाचन सहायक वेदपाल चौहान, डीईओ कमल चौहान आदि मौजूद रहे।

About The Author