January 26, 2026

मोहनलाल बडोली: हरियाणा के युवाओं का खेलों में अलग ही रुतबा

Sonipat: Haryana's youth have a unique status in sports: Mohanlal Badoli

सोनीपत: दंगल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली व अन्य।

  • – हरियाणा की खेल नीति पूरे देश में सबसे बेहतर: शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा
  • -स्वामी विवेकानंद जयंती पर गोहाना में भारत केसरी दंगल आयोजित

सोनीपत, अजीत कुमार।  स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सोनीपत रोड, गोहाना में स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति की ओर से भारत केसरी दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और खरखौदा विधायक पवन खरखौदा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने पहलवानों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रफल की दृष्टि से छोटा होने के बावजूद हरियाणा के खिलाड़ी विदेशों से बड़ी संख्या में पदक जीतकर देश और राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। नववर्ष 2026 के पहले भारत केसरी दंगल के आयोजन पर खेलप्रेमियों को बधाई दी गई।

Sonipat: Haryana's youth have a unique status in sports: Mohanlal Badoli
सोनीपत: दंगल में विजेताओं को शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा आशीर्वाद देते हुए

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि सरकार द्वारा हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राई, सोनीपत में उत्तर भारत के पहले खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है, जिससे युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं में अनुशासन, खेल भावना और शारीरिक क्षमता का विकास किया जा रहा है। कुश्ती को भारत की प्राचीन और गौरवशाली परंपरा बताते हुए युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया।

खरखौदा विधायक पवन खरखौदा ने कहा कि ऐसे दंगलों का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि सच्चा खिलाड़ी हार-जीत से ऊपर उठकर खेल की भावना से खेलता है। अनुशासन और दृढ़ संकल्प के बिना खेलों में सफलता संभव नहीं है। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा व विधायक देवेंद्र कदियान ने दिए एक-एक लाख रुपये, एवं विधायक पवन खरखौदा ने अपने वेतनमान से दिए 11,000 रूपये दिए हैं।

अवसर पर गन्नौर विधायक देवेन्द्र कादियान, दमन एवं दीव सांसद कमल पटेल, कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध उनियाल, पूर्व मंत्री एवं सांसद प्रयागराज रीता बहुगुणा जोशी, एशियन कबड्डी फेडरेशन चेयरमैन गुलाब सिंह सैनी, आरटीआई आयोग हरियाणा आयुक्त कर्मवीर सैनी, भारतीय कुश्ती संघ चेयरमैन (प्रोटोकॉल) देवेन्द्र शर्मा  एसडीएम गोहाना अंजलि श्रोत्रिय आईएएस, पद्म श्री महावीर गुड्डू, बीजेपी गोहाना अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक, बीजेपी सोनीपत अध्यक्ष अशोक भरद्वाज, भाजपा नेता प्रदीप सांगवान, इंद्रजीत विरमानी आदि मौजूद रहे।

About The Author