January 26, 2026

सोनीपत: 22 जनवरी को नागे बाबा मंदिर आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Sonipat: Chief Minister Yogi Adityanath will visit Nagi Baba Temple on January 22.

सोनीपत: उपमंडल अधिकारी सुभाष चंद्र मुरथल स्थित नागे बाबा मंदिर परिसर व्यवस्था का जायजा लेते हुए।

सोनीपत, अजीत कुमार। मुरथल स्थित ऐतिहासिक और आस्था के प्रमुख केंद्र नागे बाबा मंदिर में 22 जनवरी को भव्य धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशेष रूप से शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां बुधवार को व्यवस्था कार्यक्रम की समीक्षा की।।

तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपमंडल अधिकारी सुभाष चंद्र ने बुधवार को नागे बाबा मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंच और बैठक व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, यातायात व पार्किंग व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल, बिजली आपूर्ति, चिकित्सा सुविधा और आपात सेवाओं की स्थिति का विस्तार से अवलोकन किया।

उपमंडल अधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के आगमन को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं समय पर और उच्च स्तर की सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उचित प्रबंध करने तथा यातायात को सुचारु रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही वैकल्पिक मार्ग योजना और निर्धारित पार्किंग स्थलों की स्पष्ट व्यवस्था करने को कहा गया। उपमंडल अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, संत-महात्मा शामिल होंगे। ऐसे में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों की स्वच्छता, सौंदर्यीकरण और मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए।

About The Author