January 26, 2026

सोनीपत क्राइम: क्यूआर कोड धोखाधड़ी में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर

Sonepat: Two accused arrested in QR code fraud case, on police remand

सोनीपत: क्यूआर कोड साउंड बॉक्स मामले में गिरफ्तार दो आरोपी।

सोनीपत, अजीत कुमार। थाना राई पुलिस ने सब्जी विक्रेता के क्यूआर कोड साउंड बॉक्स को ठीक करने व बदलने के नाम पर धोखाधड़ी कर खाते से 2 लाख 23 हजार 220 रुपये निकालने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रविवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आदेशानुसार पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार यह मामला 6 अक्टूबर 2025 को सामने आया, जब पीड़ित नंदलाल ने थाना राई में शिकायत दी। शिकायत में बताया गया कि वह जठेड़ी रोड पर पुरानी गैस एजेंसी के पास सब्जी की रेहड़ी लगाता है और भुगतान के लिए क्यूआर कोड साउंड बॉक्स लगा रखा था। 4 अक्टूबर की शाम करीब छह बजे दो युवक स्कूटी पर आए और साउंड बॉक्स को ठीक करने तथा नया लगवाने की बात कही। उन्होंने पीड़ित से क्यूआर कोड का डिब्बा और मोबाइल फोन लेकर कंपनी को संदेश भेजने की बात कही।

इसके बाद पीड़ित को साउंड बॉक्स चार्ज कराने के लिए भेज दिया गया। कुछ देर बाद लौटने पर आरोपियों ने मोबाइल में अंग्रेजी भाषा का संदेश दिखाया, जिसे पीड़ित पढ़ नहीं सका। लगभग 15–20 मिनट बाद मोबाइल लौटाकर दोनों आरोपी स्कूटी पर भाग गए। अगले दिन सिम चालू होने पर पीड़ित को खाते से बड़ी राशि निकलने के संदेश मिले। बैंक विवरण निकलवाने पर खाते से 2 लाख 23 हजार 220 रुपये निकाले जाने की पुष्टि हुई।

शिकायत के आधार पर थाना राई में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस टीम ने घटना में संलिप्त दो आरोपियों योगेंद्र और हरेंद्र, निवासी गांव कानौंदा जिला झज्जर, को गिरफ्तार किया। दोनों को न्यायालय में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

About The Author