January 26, 2026

सोनीपत पुलिस: सोनीपत में पटाखा बुलेट पर सख्ती, नौ मोटरसाइकिल जब्त

Sonepat: Strict action against firecracker bullets in Sonepat, nine motorcycles seized

सोनीपत: पुलिस द्वारा पकड़ी गई बुलेट।

सोनीपत। सोनीपत जिले में सड़कों पर पटाखा जैसी तेज आवाज निकालकर लोगों को परेशान करने वाले बुलेट मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। यातायात पुलिस ने विशेष जांच अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कुल दो लाख पंद्रह हजार रुपये का चालान किया और नौ बुलेट मोटरसाइकिलों को जब्त किया।

यह विशेष जांच अभियान सेक्टर-23 क्षेत्र में करीब दो घंटे तक चलाया गया। अभियान के दौरान यातायात पुलिस ने गुप्त निगरानी रखकर ऐसे बुलेट सवारों को चिन्हित किया, जिन्होंने मोटरसाइकिल के साइलेंसर में अवैध बदलाव कर तेज आवाज और पटाखा जैसी ध्वनि उत्पन्न कर रखी थी। जांच का उद्देश्य सड़कों पर दहशत फैलाने, ध्वनि प्रदूषण बढ़ाने और यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई करना था। जांच के दौरान पुलिस ने साइलेंसर बदली हुई नौ बुलेट मोटरसाइकिलों को मौके पर पकड़ा। सभी वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए। पुलिस ने बिना किसी ढिलाई के सभी मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया और नियमानुसार चालान काटे।

कार्रवाई के तहत एक मोटरसाइकिल पर 33 हजार रुपये, दूसरी पर 31 हजार रुपये और तीसरी पर 30 हजार रुपये का चालान किया गया। इसके अलावा दो मोटरसाइकिलों पर 20,500-20,500 रुपये तथा चार मोटरसाइकिलों पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस तरह कुल मिलाकर दो लाख पंद्रह हजार रुपये का चालान किया गया। इसके साथ ही जांच के दौरान शीशों पर काली फिल्म लगी दो अन्य गाड़ियों को भी पकड़ा गया। नियमों के उल्लंघन पर दोनों वाहनों के चालान किए गए और चालकों को सख्त चेतावनी दी गई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि शहर की सड़कों पर हुड़दंग, तेज आवाज और ध्वनि प्रदूषण किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जाएगा। ऐसे विशेष जांच अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।

About The Author