January 26, 2026

सोनीपत: गन्नौर अंतरराष्ट्रीय बागवानी बाजार परियोजना की प्रगति 60 प्रतिशत पूर्ण

Sonepat: Gannaur International Horticulture Market project progress 60 percent complete

सोनीपत: गन्नौर अंतरराष्ट्रीय बागवानी बाजार परियोजना का निरीक्षण करते हुए प्रबंध निदेशक मुकुल कुमार।

सोनीपत, अजीत कुमार। गन्नौर में निर्माणाधीन इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मार्केट परियोजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति को लेकर रविवार को समीक्षा बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मुकुल कुमार तथा उपायुक्त सोनीपत सुशील सारवान ने की। बैठक में निगम के मुख्य अभियंता, कार्यकारी अभियंता गन्नौर व करनाल, परियोजना प्रबंधन परामर्शदाता इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि तथा निर्माण एजेंसी एनसीसी के अधिकारी उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक में निर्माण एजेंसी की ओर से बताया गया कि परियोजना का लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है। अब तक हुई प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई। परियोजना प्रबंधन परामर्शदाता द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से वर्तमान उपलब्धियों के साथ-साथ आगामी तिमाही की कार्ययोजना की जानकारी दी गई। प्रबंध निदेशक ने कार्य प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए सभी संबंधित पक्षों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में और गति लाई जाए, ताकि परियोजना को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जा सके। वहीं उपायुक्त सोनीपत ने निर्माण कंपनी को निर्देश दिए कि शेष कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा किया जाए। समीक्षा बैठक के उपरांत अधिकारियों ने परियोजना स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न शेडों और भवनों में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन परियोजना से जुड़ी किसी भी प्रशासनिक समस्या के समाधान के लिए प्राथमिकता के आधार पर सहयोग प्रदान करेगा।

निर्माण एजेंसी ने जानकारी दी कि कार्यों में तेजी लाने के लिए पर्याप्त मानव संसाधन, मशीनरी और अन्य आवश्यक संसाधनों की तैनाती कर दी गई है। हालांकि कुछ स्थानों पर अतिक्रमण की समस्या के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है। इस पर उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि संबंधित अतिक्रमणों को एक माह के भीतर हटाकर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। बैठक का समापन निगम के मुख्य अभियंता द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ किया गया। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, उप-मंडल अधिकारी गन्नौर प्रवेश कादियान सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author