January 25, 2026

सोनीपत: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर साई में साइकिल यात्रा निकाली

Sonepat: Cycle rally organised in SAI on National Voters' Day

सोनीपत: राई से विधायक कृष्णा गहलावत साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखा रवाना करते हुए

सोनीपत, अजीत कुमार। सोनीपत में राई से विधायक कृष्णा गहलावत ने मुख्य अतिथि के रूप में साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत बहालगढ़ स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण साई के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में संडेज ऑन साइकिल यात्रा रविवार को निकाली गई। उन्हांेने कहा कि युवाओं में शारीरिक सक्रियता के साथ लोकतांत्रिक जागरूकता को बढ़ावा देना उद्देश्य है।

विधयक गहलावत ने कहा कि युवा देश की सबसे बड़ी शक्ति हैं। जब युवा स्वस्थ रहते हुए अपने लोकतांत्रिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक होते हैं, तभी सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है। ऐसे कार्यक्रम स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने के साथ मतदान जैसे नागरिक कर्तव्य के प्रति प्रेरित करते हैं। यह सम्मान युवाओं को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति सजग करेगा और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में उनकी भूमिका को रेखांकित करेगा। युवा निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करें। कार्यक्रम के दौरान प्रथम बार के मतदाताओं को सम्मानित किया गया।

Sonepat: Cycle rally organised in SAI on National Voters' Day
सोनीपत: राई से विधायक कृष्णा गहलावत साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखा रवाना करते हुए

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य विशेषकर प्रथम बार के मतदाताओं को मतदान के महत्व से जोड़ना है। स्वस्थ, जागरूक और जिम्मेदार युवा किसी भी लोकतंत्र की आधारशिला होते हैं। फिटनेस और मतदान जागरूकता को एक साथ जोड़ने से युवाओं में सकारात्मक सोच विकसित होती है। साई केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. शिवम शर्मा ने कहा कि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ युवा ही देश की वास्तविक ताकत हैं। साइकिल यात्रा में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने फिट इंडिया, मायभारत और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं जैसे संदेशों के माध्यम से जागरूकता फैलाई। साइकिल यात्रा के साथ पदयात्रा भी निकाली गई, जिसमें युवाओं, खिलाड़ियों और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही।

About The Author