सरदार पटेल जयंती पर एकता दौड़ और हरियाणा दिवस समारोह की तैयारी
सोनीपत: सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती की तैयारी की समीक्षा करते हुए उपायुक्त
सोनीपत, अजीत कुमार। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर को जिले में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाएं, खिलाड़ी, शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी और आमजन एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संदेश देंगे।
रन फॉर यूनिटी सुबह 6 बजे मुरथल रोड स्थित जानकीदास स्कूल से प्रारंभ होकर विक्रम पैलेस, अग्रसेन चौक, सेक्टर 14 व 15 के केंद्र मार्ग से होते हुए डीएवी स्कूल पहुंचकर समाप्त होगी। विधायक पवन खरखौदा मुख्य अतिथि के रूप में हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ करेंगे।
गुरुवार को उपायुक्त सुशील सारवान ने अधिकारियों के साथ मार्ग का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने नगर निगम को साफ-सफाई, पेयजल, सुरक्षा, यातायात और चिकित्सा सुविधाओं की पूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश दिए। ट्रैफिक पुलिस को आमजन की परेशानी रोकने हेतु आवश्यक रूट डायवर्जन व परामर्श जारी करने को कहा गया। इस अवसर पर प्रतिभागी राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ भी लेंगे। नागरिकों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में भाग लेकर सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाएं। साथ ही बताया कि बरोदा व गन्नौर में भी दौड़ आयोजित होगी, जिनका शुभारंभ क्रमशः विधायक देवेन्द्र कादियान और भाजपा नेता प्रदीप सांगवान करेंगे।
इस आयोजन में एसडीएम सुभाष चंद्र, नगराधीश डॉ. अनमोल, संयुक्त आयुक्त मीतू धनखड़, एसीपी राजदीप, डीईओ नवीन गुलिया और भाजपा नेता नंदकिशोर चौहान सहित अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त, हरियाणा दिवस के अवसर पर एक नवंबर को जीवीएम गर्ल्स कॉलेज में जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा। उपायुक्त ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए बताया कि विद्यार्थियों द्वारा हरियाणवी संस्कृति पर आधारित नृत्य व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। सभी सामाजिक, धार्मिक संस्थाएं और जनप्रतिनिधि इसमें भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि यह दिन हर हरियाणावासी के लिए गौरव का प्रतीक है।
