December 8, 2025

सोनीपत में ट्रैफिक सुधार हेतु पुलिस-व्यापारी संयुक्त बैठक संपन्न

Police-trader joint meeting held in Sonipat for traffic improvement

सोनीपत: पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक नरेन्द्र कादयान व्यापार मंडल के जिला प्रधान संजय सिंगला से बात करते हुए।

सोनीपत। पुलिस आयुक्त ममता सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक नरेन्द्र कादयान ने शहर का दौरा कर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया और व्यापार मंडल सोनीपत सहित स्थानीय दुकानदारों के साथ बैठक कर जाम की समस्या और उसके समाधान पर विस्तृत चर्चा की। इस पहल का उद्देश्य शहर में बढ़ती यातायात अव्यवस्था को नियंत्रित कर आम नागरिकों को राहत प्रदान करना है।

बैठक में व्यापारियों और पुलिस प्रशासन ने जाम के प्रमुख कारणों पर सहमति जताई। सबसे बड़ा कारण अतिक्रमण बताया गया, जिसमें कई दुकानदार फुटपाथ और सड़क पर सामान रख देते हैं। इसी प्रकार बाजार क्षेत्रों में अवैध और अव्यवस्थित पार्किंग भी यातायात को गंभीर रूप से बाधित करती है। काठ मंडी जैसे क्षेत्रों में मालवाहक वाहनों की अनियमित आवाजाही भी समस्या को बढ़ाती है। व्यापारियों ने यह भी कहा कि दुकान के सामने सामान रखने की सीमा को लेकर स्पष्ट निशानदेही नहीं होने से भ्रम की स्थिति बनती है।

समाधान के रूप में ट्रैफिक पुलिस ने अतिक्रमण हटाने के अभियान को नियमित रूप से जारी रखने, सड़क पर रखा सामान जब्त करने और भीड़भाड़ वाले बाजारों में पीली लाइन लगाने का निर्णय दोहराया। इससे दुकानदार निर्धारित सीमा में ही सामान रख सकेंगे। पुलिस प्रशासन ने यह भी स्पष्ट चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालान या अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी। त्यौहारी और सामान्य दिनों में मुख्य मार्गों पर नियमित गश्त बढ़ाई जाएगी।

पुलिस उपायुक्त ने व्यापारियों और आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सुव्यवस्थित यातायात सभी के हित में है। बैठक में व्यापार मंडल प्रतिनिधि और पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इन संयुक्त प्रयासों का लक्ष्य सोनीपत में यातायात को सुचारू बनाना और नागरिकों को बेहतर सुविधा प्रदान करना है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *