अब घर बैठे आधार में मोबाइल नंबर अपडेट संभव, UIDAI ने नई डिजिटल सर्विस शुरू की
नई दिल्ली। UIDAI ने आधार अपडेट प्रक्रिया को आसान बनाते हुए नई डिजिटल सर्विस शुरू की है, जिसके तहत अब लोग घर बैठे आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल सकेंगे। पहले यह सुविधा केवल आधार केंद्रों पर उपलब्ध थी, जहां लंबी कतारों और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन का झंझट होता था। नई सर्विस के तहत न तो किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी और न ही कहीं जाने की, क्योंकि पूरी प्रक्रिया OTP और फेस ऑथेंटिकेशन से पूरी हो जाएगी। जल्द ही आधार में नाम, पता और ईमेल अपडेट की सुविधा भी इसी तरह ऑनलाइन उपलब्ध होगी।
UIDAI के नए आधार ऐप में मोबाइल नंबर अपडेट की प्रक्रिया बेहद सरल है। यूजर आधार नंबर डालकर लॉगिन करेगा, OTP वेरिफाई करेगा और छह अंकों का PIN सेट करेगा। ऐप में ‘माय आधार अपडेट’ सेक्शन में मोबाइल नंबर अपडेट का विकल्प मिलेगा, जहां पहले पुराने नंबर पर OTP और फिर नए नंबर पर OTP वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद फेस ऑथेंटिकेशन और 75 रुपए शुल्क जमा करते ही अपडेट की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
आधार में मोबाइल नंबर अपडेट इसलिए आवश्यक है, क्योंकि अधिकांश सरकारी और वित्तीय सेवाएं मोबाइल पर आने वाले OTP से ही संचालित होती हैं। बैंकिंग, सब्सिडी, आयकर सत्यापन, डिजिलॉकर और अन्य डिजिटल सेवाओं तक पहुंच मोबाइल नंबर के बिना संभव नहीं है।
UIDAI ने हाल ही में नया आधार ऐप लॉन्च किया था, जिसमें एक ही फोन में पांच आधार रखना, फेस स्कैन से ID शेयर करना, ऑफलाइन मोड में आधार देखना और मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट जैसी सुविधाएं शामिल हैं। यह ऐप प्राइवेसी-फर्स्ट मॉडल पर बनाया गया है, जिसमें केवल आवश्यक जानकारी ही शेयर की जाती है।
डिजिटल इंडिया अभियान के तहत सरकार का लक्ष्य है कि आधार से जुड़ी अधिकतर सेवाएं पूरी तरह डिजिटल हों, जिससे दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले, बुजुर्ग और अक्सर स्थान बदलने वाले लोगों को अधिक सुविधा मिल सके।
