December 8, 2025

हरियाणा किसानों के लिए विदेशों में खेती के नए अवसर, केन्या दौरे से खुले वैश्विक द्वार

New opportunities for Haryana farmers to cultivate abroad, Kenya tour opens global doors

हरियाणा किसानों के लिए विदेशों में खेती के नए अवसर, केन्या दौरे से खुले वैश्विक द्वार

गन्नौर, अजीत कुमार। गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की दूरदर्शी सोच से हरियाणा के किसानों के लिए अब विदेशों में खेती के नए रास्ते खुल रहे हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हुए केन्या दौरे से राज्य की कृषि को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी और किसानों के लिए निवेश व निर्यात के अवसर बढ़ेंगे।

हरियाणा निवास, चंडीगढ़ में आयोजित बैठक में केन्या दौरे पर गई प्रतिनिधिमंडल की रिपोर्ट पेश की गई, जिसमें कृषि निवेश, वैश्विक सहयोग और निर्यात की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केन्या सरकार के साथ सहयोग को मजबूत करते हुए लगभग एक लाख हेक्टेयर भूमि पर हरियाणा के किसानों के लिए खेती संबंधी समझौते पर ठोस प्रस्ताव तैयार किए जाएं।

विधायक कादियान ने कहा कि हरियाणा के किसान मेहनती और तकनीकी रूप से सक्षम हैं, जो विदेशों में भी अपनी विशेषज्ञता दिखाने को तैयार हैं। उन्होंने बताया कि केन्या की जलवायु भारतीय फसलों के अनुकूल है और वहां खेती की बड़ी संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इच्छुक किसानों को तकनीकी, अनुसंधान और प्रशिक्षण में पूरी सहायता दी जाएगी। कादियान ने कहा कि यह पहल हरियाणा की कृषि को वैश्विक पहचान दिलाने के साथ किसानों की आय बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *