December 8, 2025

ज्ञान नगर में रेलवे तोड़फोड़ रोकने पहुंचे मेयर, राहत मिली

Mayor arrives to stop railway demolition in Gyan Nagar, gets relief

सोनीपत: मेयर राजीव जैन ज्ञान नगर बस्ती में रेलवे लाइन के साथ लोगों से बात करते हुए।

सोनीपतज्ञान नगर बस्ती में रेलवे लाइन के साथ बने मकानों को तोड़ने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा चस्पा किए गए नोटिसों के विरोध में शुक्रवार रात को बड़ा विवाद खड़ा हो गया। नागरिकों की चिंता बढ़ी तो नगर निगम के मेयर राजीव जैन मौके पर पहुँचे और रेलवे अधिकारियों से बातचीत कर तोड़फोड़ की कार्रवाई को रुकवा दिया। इससे बस्तीवासियों ने राहत की साँस ली।

शुक्रवार रात रेलवे प्रशासन ने मकानों के बाहर नोटिस लगा दिए थे, जिनमें कहा गया था कि 6 दिसंबर की सुबह 8 बजे तक मकान खाली कर दिए जाएं, अन्यथा तोड़फोड़ शुरू कर दी जाएगी। शनिवार सुबह जब रेलवे का बुलडोजर बस्ती में पहुंच गया तो लोग घबरा गए और तुरंत मेयर को बुलाया। मेयर ने रेलवे अधिकारियों से बात कर यह जानकारी दी कि नगर निगम ने उत्तर रेलवे के मंडल आयुक्त को इन मकानों के बदले रास्ता देने हेतु वैकल्पिक जमीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भेजा है, जो विचाराधीन है। इसी कारण तत्काल तोड़फोड़ उचित नहीं है।

बातचीत के बाद बुलडोजर वापस बुला लिया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-चंडीगढ़ रेलखंड पर प्रस्तावित उच्च गति रेल संचालन के लिए रेलवे लाइन को पूरी तरह बाधारहित बनाया जा रहा है। नागरिकों की सुरक्षा के लिए रेलवे लाइन के दोनों ओर कंक्रीट की दीवार खड़ी की जा रही है, जिससे लोग पटरियाँ पार न कर सकें और दुर्घटनाओं की आशंका समाप्त हो। अधिकारियों के अनुसार अधिकांश क्षेत्र में दीवार का कार्य पूरा हो चुका है, केवल कुछ स्थानों पर निर्माण शेष है, जिस पर शीघ्रता से कार्य करने का दबाव है।

मेयर ने बताया कि ज्ञान नगर, सुंदर सांवरी और ईदगाह कॉलोनी क्षेत्र में दीवार निर्माण का मामला पहले से लंबित है। नगर निगम ने गांव जगदीशपुर में रास्ते के बदले समान क्षेत्रफल की जमीन देने का प्रस्ताव तैयार किया था, किंतु तकनीकी कारणों से यह सिरे नहीं चढ़ सका। अब यह प्रस्ताव रेलवे अधिकारियों से दोबारा चर्चा कर अंतिम रूप दिया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *