November 9, 2025

महिमा चौधरी: बॉलीवुड की स्टार से निजी संघर्षों तक का सफर

Mahima Chaudhry: From Bollywood star to personal struggles

महिमा चौधरी आज अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं।

सिनेमा।  महिमा चौधरी बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उनका जन्म 13 सितंबर 1973 को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुआ था। महिमा बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का सपना देखती थीं। उन्होंने पढ़ाई बीच में छोड़कर मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और ‘मिस दार्जिलिंग’ का खिताब भी जीता। उनके करियर की शुरुआत एक पेप्सी विज्ञापन से हुई, जिसमें आमिर खान और ऐश्वर्या राय भी थे। इस विज्ञापन के बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे, लेकिन उन्होंने खुद पर भरोसा बढ़ाने के लिए कई कॉमर्शियल एड्स किए और 100 से ज्यादा विज्ञापनों में काम किया।

महिमा की किस्मत का टर्न तब आया जब फिल्म निर्माता सुभाष घई ने उन्हें परदेस फिल्म के लिए चुना। यह फिल्म सुपरहिट रही और महिमा को फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। इसके बाद उन्होंने धड़कन, बागबान जैसी हिट फिल्मों में भी काम किया। लेकिन, फिल्म इंडस्ट्री में उनके सफर में कई मुश्किलें भी आईं। उन्होंने सुभाष घई पर आरोप लगाया कि उन्होंने उन्हें बिना इजाजत किसी अन्य प्रोड्यूसर से काम करने से रोका और उन्हें कोर्ट तक घसीटा।

महिमा ने अपनी पर्सनल लाइफ में भी कई उतार-चढ़ाव देखे। उनके रिश्ते टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस से चर्चा में आए। बाद में उन्होंने बॉबी मुखर्जी से शादी की और 2007 में बेटी अरियाना को जन्म दिया। लेकिन यह रिश्ता भी सफल नहीं रहा और 2013 में तलाक हो गया।

करियर के दौरान, 1999 में उन्होंने एक भयानक रोड एक्सीडेंट का सामना किया, जिसमें उनके चेहरे से 67 कांच के टुकड़े निकाले गए। इसके बावजूद महिमा ने मजबूती दिखाई और फिल्मों में वापसी की। बाद में उन्हें ब्रेस्ट कैंसर का भी सामना करना पड़ा। उन्होंने इसे हिम्मत के साथ स्वीकार किया और इलाज करवाया। इस मुश्किल वक्त में अनुपम खेर ने उनका समर्थन किया।

आज महिमा चौधरी अपने करियर और निजी संघर्षों की कहानी से प्रेरणा देती हैं। उनका सफर दर्शाता है कि मुश्किलें कितनी भी बड़ी क्यों न हों, हिम्मत और संघर्ष से उन्हें पार किया जा सकता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *