January 26, 2026

किंग विराट कोहली: कोहली के 93 रन से भारत की जीत, न्यूजीलैंड पर 4 विकेट से जीत; 28 हजार रन का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Kohli's 93 leads India to victory, 4-wicket win over New Zealand; historic record of 28,000 runs

किंग विराट कोहली।

वडोदरा। विराट कोहली की 93 रनों की शानदार पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे में 4 विकेट से हरा दिया। रविवार को वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 49 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने वनडे क्रिकेट में 20वीं बार 300 से ज्यादा रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज किया। मुकाबले के दौरान विराट कोहली ने सबसे तेज 28 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया और कुमार संगकारा को पीछे छोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दूसरे सबसे बड़े रन स्कोरर भी बन गए। इस मैच में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बने, साथ ही दोनों टीमों को कई अहम मौके भी मिले, जिसने मुकाबले को रोमांचक बना दिया।

कोहली का लगातार रिकॉर्ड अभियान
विराट कोहली ने 93 रनों की पारी खेलते हुए वनडे में लगातार पांचवां 50+ स्कोर बनाया। यह वनडे करियर में पांचवीं बार है जब उन्होंने लगातार पांच पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाए। इस मामले में वे दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने इस पारी में अपने इंटरनेशनल करियर के 28 हजार रन भी पूरे किए, जिसके लिए उन्होंने केवल 624 पारियां लीं।

दूसरे सबसे बड़े रन स्कोरर बने विराट
कोहली ने 42 रन बनाते ही श्रीलंका के कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया। उनके नाम अब 28,068 इंटरनेशनल रन हो गए हैं। इस सूची में सिर्फ सचिन तेंदुलकर उनसे आगे हैं, जिनके नाम 34,357 रन दर्ज हैं।

300+ रन चेज में भारत नंबर-1
भारत ने 301 रन का लक्ष्य हासिल कर वनडे इतिहास में 20वीं बार 300 से ज्यादा रन का टारगेट चेज किया। इस मामले में भारत दुनिया की सबसे सफल टीम बन गई है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया इस सूची में पीछे हैं।

रोहित शर्मा का छक्कों का रिकॉर्ड
ओपनर रोहित शर्मा ने 26 रन की पारी में 2 छक्के लगाए और वनडे में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा।

मैच के अहम मोमेंट्स
मैच से पहले कोटाम्बी स्टेडियम में विराट कोहली और रोहित शर्मा का विशेष सम्मान किया गया। मुकाबले में दोनों टीमों ने कई कैच छोड़े, जिनका असर नतीजे पर दिखा। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को कई जीवनदान मिले, वहीं भारत की पारी में भी शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर को मौके मिले, जिनका टीम इंडिया ने भरपूर फायदा उठाया।

इस जीत के साथ भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में अपना दबदबा और मजबूत कर लिया।

About The Author