November 9, 2025

क्रिकेट: कोहली-रोहित की आखिरी ऑस्ट्रेलियाई पारी, क्लीन स्वीप से बचाने उतरेगी टीम इंडिया

Kohli-Rohit's last Australian innings, Team India will come out to save the clean sweep

विराट–रोहित कल ऑस्ट्रेलिया में आखिरी मैच खेलेंगे।

सिडनी।  पर्थ में 8 गेंदों पर शून्य, एडिलेड में 4 गेंदों पर शून्य — विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा अब तक निराशाजनक रहा है। कुल 12 गेंदों पर बिना रन बनाए आउट होने के बाद अब सारा ध्यान सिडनी में शनिवार को खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी वनडे पर है। यह मुकाबला कोहली और रोहित शर्मा दोनों के लिए ऑस्ट्रेलिया की धरती पर आखिरी इंटरनेशनल मैच हो सकता है। दोनों ही खिलाड़ी अब 36 और 38 साल के हैं, और भविष्य के कार्यक्रम के अनुसार अगले दो वर्षों में भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं करना है।

टीम इंडिया पहले ही सीरीज 0-2 से हार चुकी है, और अब क्लीन स्वीप से बचने की चुनौती सामने है। ऑस्ट्रेलिया अब तक भारत को वनडे सीरीज में कभी क्लीन स्वीप नहीं कर पाया है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत का रिकॉर्ड भी कमजोर रहा है — टीम ने यहां पिछले नौ सालों से कोई वनडे मैच नहीं जीता। पिछली जीत 23 जनवरी 2016 को मिली थी।

अब तक ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर दोनों देशों के बीच 56 वनडे हुए हैं, जिनमें से 40 में मेजबान टीम जीती और 14 भारत ने जीते। कुल वनडे मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया 86-58 से आगे है। मौजूदा सीरीज में रोहित शर्मा 81 रन के साथ भारत के टॉप स्कोरर हैं, जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट झटके हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू शॉर्ट 82 रन और एडम जम्पा चार विकेट लेकर आगे हैं।

सिडनी की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है और बारिश की संभावना नहीं है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रोहित-कोहली इस मैच में अपने करियर की यादगार पारी खेलकर भारत को सम्मानजनक जीत दिलाएंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *